बस और ट्रक की टक्कर में आठ की मौत, 25 से अधिक घायल

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार की सुबह एक प्राइवेट बस और डीसीएम की भयानक टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने इन दोनों गाड़ियों में फंसे लोगों को अस्पताल भेज दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस ने बताया कि यह हादसा बुधवार की अल सुबह ईसानगर थाना क्षेत्र के ऐरा खमरिया पुल के पास हुआ। बस धौराहरा से लखीमपुर की ओर आ रही थी। घटना में बुरी तरह पिचक चुकी बस को गैस कटर से काट कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। शवों की शिनाख्त की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।