अशोक गहलोत के डबल रोल के सपनों पर राहुल का ब्रेक, अब गहलोत बोले-राहुल की इच्छा का करूंगा सम्मान
कांग्रेस के अध्यक्ष पद की दौड़ में सांसद शशि थरूर का नाम भी सामने आ रहा है। वहीं, सोनिया गांधी स्पष्ट कर चुकी हैं कि वह किसी का भी समर्थन नहीं करेंगे। अध्यक्ष के दावेदारों में नए नाम भी सामने आए हैं। इनमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी भी पार्टी के सर्वोच्च पद के लिए रेस में बताए जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुक्रवार को अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि गांधी परिवार की ओर से कोई भी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनना चाहिए। बता दें, अशोक गहलोत ने केरल में राहुल गांधी से मुलाकात की, जहां उन्होंने बीती रात ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने उनसे कई बार अनुरोध किया कि वे सभी की इच्छा स्वीकार करें कि वह दोबारा कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएं। उन्होंने मुझसे कहा कि उन्होंने तय किया है कि गांधी परिवार से कोई भी अगला पार्टी प्रमुख नहीं बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल जी ने मुझसे कहा कि मुझे पता है कि वे चाहते हैं कि मैं पार्टी प्रमुख बनूं और मैं उनकी इच्छाओं का सम्मान करता हूं। लेकिन मैंने एक वजह से फैसला किया है कि एक गैर-गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष होना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।