महिला आइटीआइ में विश्वकर्मा पूजन के साथ मनाया गया कौशल दीक्षांत समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
इस मौके पर महिला आईटीआई देहरादून के अनुदेशक आरपी जोशी ने बताया कि डीजीटी भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक वर्ष विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर समस्त राज्यों की आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके क्रम में उत्तराखंड में भी निदेशक कौशल विकास एवं सेवायोजन द्वारा आज दीक्षांत समारोह आयोजित किए जाने हेतु विभिन्न आईटीआई को निर्देशित किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उपरोक्त निर्णय के क्रम में आज महिला आईटीआई के परिसर में स्थित आईआरडीटी सभागार में हुए “कौशल दीक्षांत समारोह 2022” के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं कौशल विकास एवं सेवायोजन सचिव विजय कुमार यादव ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारंभ किया। विभाग के उपनिदेशक पंकज कुमार एवम आईटीआई महिला के प्रधानाचार्य दिनकर रौतेला के साथ विभिन्न व्यवसायों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को स्मृति चिह्न के साथ ही एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सचिव कौशल विकास यादव ने विभाग में आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों हेतु वर्ल्डबैंक एवं नाबार्ड के सहयोग से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बताया कि प्रशिक्षार्थियों से अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अनुदेशकों से नई नई तकनीकों का प्रयोग कर आईटीआई का प्रशिक्षण प्रदान किए जाने की अपेक्षा की गई। कार्यक्रम में आईटीआई प्रथम वर्ष के प्रशिक्षार्थियों द्वारा कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई के प्रधानाचार्य दिनकर रौतेला ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन अनुदेशक आरपी जोशी ने किया। कार्यक्रम में कार्यदेशक स्वराज सिंह, राधा बहल, अनुदेशक संजय डोभाल, संजीत कुमार, नीलम रावत, रेनू कश्यप, सुधा डोभाल, अंजना रतूड़ी, कुसुमा नेगी, कुलदीप, ऋषभ रावत, सुरेश बडोनी, ज्योति शर्मा, सरस्वती शर्मा, रजनी, रेनू रावत, भीम प्रसाद, राजेश कुमार, नानक, प्रदीप सहित विगत वर्ष एवं वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।