Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 13, 2024

हरिद्वार में जहरीली शराब से सात मौत का मामलाः डीएम का दावा-शराब से नहीं हुई मौत, सीएम के निर्देश पर कई निलंबित

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रत्याशियों की ओर से बांटी गई जहरीली शराब से दो गांवों में हुई सात मौत के मामले में शासन और प्रशासन के तर्क अलग अलग हैं। हरिद्वार के जीएम विनय शंकर पांडे ने शनिवार दोपहर दावा किया था कि मौतों के पीछे जहरीली शराब के सेवन की पुष्टि नहीं हुई है। वहीं, सीएम धामी ने इसे गंभीरता से लिया और उनका कोप पुलिस और आबकारी विभाग में बरसा। सीएम की हिदायत पर पथरी थाने के एसओ, कई जवान, लक्सर के आबकारी निरीक्षक सहित 13 को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, निलंबन के संबंध में आबकारी कमिश्नर हरिशचंद्र सेमवाल का आदेश डीएम के तर्क से उलट है। कार्मिकों के निलंबन आदेश में साफ माना गया है कि मौतें न सिर्फ शराब पीने से ही हुई हैं, बल्कि महकमे के स्तर पर लापरवाही और शिथिलता भी बरती गई। इसके साथ ही मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित कर दी गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हालांकि, बाद में जिला प्रशासन इनमें चार के शराब के सेवन और तीन के अन्य कारणों से मौत होने का दावा कर रहा है, जबकि मृतकों परिजन शराब पीकर तबीयत बिगड़ने के बाद मौत होना बता रहे हैं। देर रात पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि तीन साल पहले भी हरिद्वार और इससे सटे उप्र के सहारनपुर व मुजफ्फरनगर जिले में जहरीली शराब पीने से 150 से अधिक व्यक्तियों की मौत हो गई थी। पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ गांव में शनिवार सुबह यह मामला प्रकाश में आया। पुलिस को यहां चार ग्रामीणों की मौत की सूचना मिली। जांच में पता चला कि पंचायत चुनाव लड़ रहे कुछ प्रत्याशी इन दिनों गांवों में देसी, अंग्रेजी और कच्ची शराब बंटवा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

शासन की ओर से दी गई जानकारी
शासन की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में शराब के सेवन से कुछ व्यक्तियों की मृत्यु पर आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस घटना में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इसमें जो भी दोषी या लापरवाह पाया जाए उस पर कठोर कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आबकारी आयुक्त हरि चंद्र सेमवाल ने आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित करने का आदेश जारी कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आदेश मे कहा गया है कि दिनांक 09.09.2022 को जनपद हरिद्वार के क्षेत्र-3 लक्सर के अन्तर्गत ग्राम फूलगढ़ एवं शिवगढ़ थाना-पथरी में मंदिरा के सेवन से हुई जनहानि होना ज्ञात हुआ। इस सम्बन्ध में अपर आबकारी आयुक्त (ई०आई०बी०) मुख्यालय की प्राथमिक आख्या दिनांक 10.09.2022 में मृत व्यक्तियों द्वारा शराब सेवन की पुष्टि की गयी। उपरोक्त आख्या में क्षेत्र 3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन, हरिद्वार के स्टॉफ की लापरवाही एवं गम्भीर शिथिलता परिलक्षित हुई है। तदकम में क्षेत्र-3 लक्सर हरिद्वार एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षक, उप आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही एवं आबकारी सिपाहियों को उत्तराखण्ड कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 के नियम-3 का व 2 में दिये गये प्राविधानों का स्पष्ट उल्लंघन का दोषी पाते हुए नौ कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए संयुक्त आबकारी गढ़वाल मण्डल, देहरादून के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घटना दुर्भाग्यपूर्ण, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार के पथरी क्षेत्र हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसी भी व्यक्ति की जान सबसे बढ़कर है, इससे मूल्यवान कुछ नहीं है। इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच के आदेश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जाँच में आबकारी निरीक्षक सहित आबकारी विभाग के नौ कार्मिकों को निलम्बित किया गया है। इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएँगे उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मृतकों के नाम
– बिरम, अरुण, राजू, अमरपाल, किशन, तेजू निवासी फूलगढ़, मनोज निवासी फूलगढ़। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दो स्तरों पर प्रकरण की जांच बिठाई
बताया गया कि पंचायत चुनाव लड़ रहे तीन प्रत्याशियों ने यह शराब बंटवाई थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया है। मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पथरी के थानाध्यक्ष और क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक समेत 13 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। दो स्तरों पर प्रकरण की जांच बिठाई गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एएसपी के नेतृत्व में काम करेगी एसआइटी
एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि एएसपी रेखा यादव के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है। एसआइटी चुनाव आाचार संहिता के बावजूद शराब बंटवाए जाने, शराब की आपूर्ति करने वाले गिरोह का पता लगाने, प्रकरण के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए अपनी रिपोर्ट देंगी। दूसरी तरफ, जिलाधिकारी डा. विनय शंकर पांडे ने एसडीएम पूरण सिंह राणा को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page