रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल जारी, देहरादून में होंगे छह मुकाबले, इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी करेंगे सचिन तेंदुलकर

आठ टीमें ले रही हैं हिस्सा
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इस बार कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें इंडिया लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के जरिए लोगों के बीच रोड सेफ्टी को लेकर जागरूकता फैलाना है। क्योंकि हर साल बड़ी मात्रा में लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का शेड्यूल जारी हो कर दिया गया है. इस टूर्नामेंट में 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर में मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं इसके बाद 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर में मुकाबले खेले जाएंगे। कानपुर और इंदौर के बाद 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून में राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं अंत में फाइनल और सेमीफाइल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का एलान कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा
केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी और युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे यकीन है कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देगी। सड़क सुरक्षा पर लोगों के व्यवहार को प्रभावित करने के लिए एक आदर्श मंच के रूप में काम करेगी। बीसीसीआइ के पूर्व प्रमुख ठाकुर ने यह भी कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आठ देशों यानी आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका और मेजबान भारत के दिग्गज रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज में भाग लेने जा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यहां होगा प्रसारण
रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज के आगामी सीजन को कलर्स सिनेप्लेक्स, कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट और नए लॉन्च किए गए स्पोर्ट्स 18 खेल पर प्रसारित किया जाएगा। यह वूट और जियो पर डिजिटल रूप से स्ट्रीमिंग किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
The time is nearly here!
The Legendary Jung is back stronger than before! 8 teams, 4 cities, 23 matches!Catch all the live action on @Colors_Cineplex, Colors Cineplex Superhits, @Sports18 Khel, Jio and @justvoot. ?
Tickets live on @bookmyshow ?️#RoadSafetyWorldSeries pic.twitter.com/Hu9ILeuyZu
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) September 5, 2022
भारत लीजेंड्स
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, हरभजन सिंह, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, मुनफ पटेल, एस बद्रीनाथ, मनप्रीत गोनी, राहुल शर्मा, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन और स्टुअर्ट बिन्नी।
साउथ अफ्रीका लीजेंड्स
जोंटी रोड्स (कप्तान), अलवीरो पीटरसन, एड्रयू पुटिक, एडी लेई, गारनेट क्रूगर, हेनरी डेविड, जैकविस रुडाल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डर वैथ, लांस क्लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतिनी, मोर्न वैन, टी शबाला, वरनॉन फिलैंडर, जेंडर डी ब्रायन।
इंग्लैंड लीजेंड्स
इयान बेल (कप्तान), फिल मस्टरड, क्रिस ट्रमलेट, डैरन मैडी, मॉल लॉय, जेम्स टिनडॉल, रिक्की क्लार्क, स्टीफेन पैरी, जेड डर्नबैक, टिम एम्ब्रोस, डिमिट्री मास्क्रैनस, कृश शोफील्ड, निक कॉम्टन।
बांग्लादेश लीजेंड्स
शहादत हुसैन (कप्तान), अब्दुर रज्जाक, आलमगीर कबीर, आफताब अहमद, आलोक कपाली, मामुन उर रशीद, नजमुस सदत, धीमन घोष, डोर महमूद,, खालिद मसूद, मोहम्मद शरीफ, मेहराब हुसैन, एलियास सनी, मोहम्मद नजीमुद्दीन, अबुल हसन, तुषार इमरान।
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स
शेन वाटसन (कप्तान), एलेक्स डूलन, बेन डंक, ब्रैड हॉग, ब्रेड हैडिन, स्टुअर्ट क्लार्क, ब्रेट ली, ब्राइस मैकगेन, कलम फर्ग्यूसन, कैमरॉन वाइट, जार्ज हॉरलिन, जेसन क्रेजा, जॉन हेस्टिंग, नैथन रेयरडॉन, चैड सेयर्स, नैथन रेयरडान।
वेस्टइंडीज लीजेंड्स
ब्रायन लारा (कप्तान), डैनजा हयात, देवेंद्र बिशु, ड्यवेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मारलॉन इयान ब्लैक, नारसिंह ड्योनारिन, सुलेमान बेन, डेरेन पॉवेल, विलियम परकिन्स, डेरियो बारथले, डेव मोहम्मद, क्रिसमर सेन्टॉकी।
न्यूजीलैंड लीजेंड्स
रॉस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जैमी हाउ, जेसन स्पाइस, कायल मिल्स, स्कॉट स्टायरिस, शेन बांड, डीन ब्राउंली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, एरोन रेडमॉड, एनटॉन डेविच, क्रेग मैकमिलन, ग्रेथ हॉकिन्स, हमिश बेनिटी।
श्रीलंका लीजेंड्स
तिलकरत्ने दिलशान (कप्तान), कौशल्या वीरारत्ने, महेला उडावाटे, रुमेश सिल्वा, असेला गुनारत्ने, चमारा सिल्वा, इसुरु उडाना, चमारा कपुगेदेरा, चामिंडा वास, चतुरंगा डीसिल्वा, चिनतखा जयासिंघे, धमिका प्रसाद, दिलरुवान परेरा, दिलशान मुनावीरा, इशान जयरत्ने, जीवन मेंडिस, नुवान कुलशेखरा , सनथ जयसूर्या, उपल थरंगा, थिसारा परेरा।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।