एशिया कपः भारत का श्रीलंका से ‘करो या मरो’ मुकाबला आज, बड़ा सवाल-कार्तिक या पंत, हुड्डा या अक्षर, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
चार टीमों भारत पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान ने सुपर-4 में जगह बनाई थी। पाकिस्तान से हारने के बाद अब अगर भारतीय टीम को फाइनल की रेस में बने रहना है तो उसे श्रीलंका को हर हाल में हराना होगा। क्योंकि श्रीलंका और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान और भारत को हराते हुए अपने एक-एक मुकाबले जीत लिए हैं। अब पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान और श्रीलंका टॉप में हैं। वहीं भारत और अफ़गानिस्तान अपने पहले-पहले मुकाबले में हार के बाद तीसरे और चौथे स्थान पर है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्लेइंग इलेवन में किसे मिलेगी जगह
भारतीय टीम को टूर्नामेंट के बीच में ही उस वक्त झटका लगा जब टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट को चलते पूरे टूर्मामेंट से बाहर हो गए। उनकी जगह अक्षर पटेल को बुलाया गया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ़ मैच में वे हमें खेलते हुए नज़र नहीं आए। हालांकि टीम को रविंद्र जडेजा की कमी भी पिछले मैच में ज़रुर खली जब पांच विकेट गिरने के बाद भारत के पास दीपक हुड्डा और कोहली के अलावा बाद बल्लेबाज़ी को कोई विकल्प नज़र नहीं आ रहा था। इस तरह से अगर देखा जाए तो भारतीय टीम में और भी बदलाव हमें देखने को मिल सकते हैं। पंत और दिनेश कार्तिक में से टीम में किसे जगह मिलेगी, ये भी देखना दिलचस्प रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हमने देखा कि दीपक हुड्डा को टीम में शामिल किया गया, लेकिन उनसे एक ओवर भी गेंदबाज़ी नहीं करवाई गई। ऐसे में सवाल ये खड़े होने लगे कि अगर कप्तान को डुड्डा से गेंदबाज़ी नहीं करवानी थी तो आप टीम में हिटर के तौर पर मौजूद दिनेश कार्तिक को स्थान देते। इसी तरह से ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से टीम में किसे रखा जाएगा। ये भी एक बड़ा सवाल है। क्योंकि पिछले मैच में पंत भी सस्ते में विकेट दे बैठे थे। भारतीय टीम अगर बल्लेबाज़ी में आखिर तक गहराई देखती है तो दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल दोनों को ही टीम में शामिल किया जा सकता है। आज का मैच भारत के नज़रिए से काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में भारतीय प्लेइंग इलेवन पर सभी नज़रें रहेंगी। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन आज के मैच में कुछ इस तरह से हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भारत की संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।