ग्राफिक एरा अस्पताल की पैथोलौजी सेवाएं अब सेलाकुई, रामपुर व विकासनगर में भी शुरू
उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणीय संस्थान ग्राफिक एरा अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निरंतर कदम आगे बढ़ा रहा है। ग्राफिक एरा अस्पताल ने अपनी पैथोलोजी से जुड़ी सेवाओं से देहरादून शहर, सेलाकुई, रामपुर एवं हरबर्टपुर को जोड़ दिया है। अब इन क्षेत्रों के लोगों को अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित प्रयोगशाला की विश्वसनीय जांच की सुविधा अपने क्षेत्र में ही मिल जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इन सेवाओं के लिए देहरादून में सुभाष नगर, सेलाकुई, रामपुर एवं हरबर्टपुर में सेंटर खोले गए हैं। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरमैन राखी घनशाला ने आज इन केंद्रों का विधिवत उद्धाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जल्द ही देहरादून एवं आसपास के स्थानों पर इन सेवाओं का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने यह भी बताया की ग्राफिक एरा अस्पताल आयुष्मान भारत एवं राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (एसजीएचएस) के तहत लाभार्थियों को मुफ्त सेवाएं प्रदान कर रहा है। अस्पताल में लगातार 24 घंटे आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं और प्रमुख विशेषज्ञों की सेवाएं नई तकनीकों के साथ मुहैया कराई जा रही हैं। इस अवसर पर ग्राफिक एरा अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ पुनीत त्यागी, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ नलिन भाटिया, डॉ अंकित खंडूरी एवं डॉ योगिता मुंजाल भी मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



