एसडीएम के बिगड़े बोल के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस का पौड़ी में प्रदर्शन, हरीश रावत देंगे गांधी पार्क में धरना

पौड़ी जिले में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। बताया जा रहा है कि अग्निवीर भर्तियों में युवाओं को चरित्र प्रणाम पत्र जैसे विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र देने पड़ रहे हैं। इसके लिए प्रशासन भी देर रात तक कार्य कर रहा है। बीती शनिवार रात को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन बिष्ट जब प्रमाणपत्र बनाने में हो रही दिक्कतों को लेकर एसडीएम पौड़ी के पास पहुंचे तो एसडीएम भड़क गए। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने इतना तक कह दिया कि-मैं इतना मारूंगा, …सही हो जाएगा। इसके बाद एसडीएम ने युवक को खदेड़ते हुए पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद एसडीएम का अमर्यादित व्यवहार तूल पकड़ता जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस घटना के विरोध में आज सुबह 10 बजे पौड़ी जिला मुख्यालय में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। ये प्रदर्शन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मनीष खंडूरी, पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत शामिल हो रहे हैं। वहीं, उक्त घटना के विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज गांधी पार्क देहरादून में बापू की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक उपवास में बैठने का निर्णय किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवा कांग्रेस ने की निंदा
उत्तराखंड युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी शिवा वर्मा ने एसडीएम पौड़ी के व्यवहार की कड़ी निंदा की। साथ ही इस घटना को शर्मनाक बताते हुए शासन व प्रशासन से पौड़ी एसडीएम के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे आचरण वाले अधिकारी तुरंत मुख्य पदों से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि अग्निवीर की भर्ती के दौरान प्रमाण पत्र की आवश्यकता हर उस युवा को है, जो अग्निवीर में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता है। कुछ दिनों से चल रही पटवारियों की हड़ताल के होने के कारण प्रमाण पत्र युवाओं को नहीं मिल पा रहा था। इसे लेकर युवा कांग्रेस के महासचिव नितिन बिष्ट ने एसडीएम से मुलाकात की तो वह आग बबूला हो गए। एसडीएम का ऐसा व्यवहार निंदनीय है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।