हाल ही में उत्तराखंड के पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज से प्रमुख संगठन ने मुलाकात कर अपनी समस्याएं उनके समक्ष रखी थी। इसमें उन्होंने मांग की थी कि ब्लॉक प्रमुखों के वाहन के लिए पेट्रोल या डीजल की व्यवस्था की जाए। इस पर मंत्री ने सचिव पंचायतीराज व निदेशक पंचायतीराज को आदेशित किया गया कि शीघ्र उचित करवाई की जाए। अब प्रमुखों के वाहन में तेल के लिए प्रतिमाह 10000 (दस हजार) रुपये की व्यवस्था के आदेश जारी कर दिए गए हैं। ये आदेश पंचायती राज निदेशालय के निदेशक बंशीधर तिवारी की ओर से जारी किए गए हैं। प्रमुखों की इस मांग के पूरा होने पर प्रमुख संगठन के अध्यक्ष डॉ दर्शन दानू ने पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज का विशेष रूप से आभार जताया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।