देखें वीडियोः रसोई गैस सिलेंडर के बोझ तले दबकर भी कम नहीं हुआ युवा का उत्साह, शान से लहराया तिरंगा, किया सैल्यूट
इसी तरह का जज्बा यदि हर नागरिक का होगा तो धीरे धीरे वे जनता से जुड़े मुद्दों पर भी बात करने लगेंगे।
इस दिनों देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके कार्यक्रम के चलते देश में एक अलग ही हवा चल रही है। इन दिनों हर तरफ सिर्फ स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसे लेकर देश के कोने-कोने से तमाम तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया में तो ऐसी तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर एक मिनट के लिए आप भी हैरान रह जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वीडियो में एक नौजवान अनोखे तरीके से तिरंगे को सम्मान देने की कोशिश करता दिखाई दे रहा है। युवक गैस के दो सिलेंडर के बोझ तले दबा है, लेकिन उसका देशभक्ति के प्रति जोश कम नहीं हुआ है। हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इसका अंदाजा वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है। इस वीडियो में एक नौजवान हैरतअंगेज करतब दिखाता नजर आ रहा है। वीडियो में आप एक युवक को देखेंगे। जो अपने सिर पर दो कांच के ग्लास रखे हुए है। इन कांच के ग्लास के ऊपर उसने दो भारी भरकम रसोई गैस के सिलेंडर भी रखे हुए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
View this post on Instagram
सिर पर ग्लास के ऊपर रखे इन दो सिलेंडर के साथ युवक ने गजब का बैलेंस बनाया। वीडियो में देशभक्ति गीत सुनाई देता है। युवक के एक हाथ में तिरंगा है, जिसे वह लहरा रहा है। दूसरे हाथ से वह सैल्यूट करता है। अब इस वीडियो से युवक क्या संदेश देना चाहता है, ये अपनी अपनी सोच के आधार पर लोग निष्कर्ष निकाल सकते हैं। साथ ही ये संदेश भी लोगों को दिया गया है कि आज भी देशवासियों के दिल में देश भक्ति का जज्बा कूट कूट कर भरा है। चाहे कितनी भी बड़ी मुसीबत सिर पर खड़ी हो। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है-मां तुझे सलाम। इंटरनेट पर यह वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, जबकि 32 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।