Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 14, 2024

आजादी का अमृत महोत्सव, ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने निकाली रैली

देहरादून में शिक्षण संस्थान ग्राफिक एरा ने आज फ्रीडम-राइड साइकिल रैली निकालकर आजादी का अमृत महोत्सव और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का 14 वां स्थापना दिवस सेलिब्रेट किया। साइकिल रैली में ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो. (डॉ) कमल घनशाला और मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला 25 किलोमीटर की साइकिल रैली पूरी करने वालों में शामिल हैं। वहीं राज्यभर में राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की ओर से भी प्रभातफेरी और पदयात्रा निकाली जा रही हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ जे कुमार ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी से झंडा दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
क्लेमेंटटाउन के बेल रोड से गांधी पार्क तक करीब 13 किलोमीटर का फासला रैली ने 25 मिनट में पूरा किया। पूरे रास्ते पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से साइकिल सवार जोश के साथ देश भक्ति में ओत-प्रोत दिखे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रैली के गांधी पार्क पहुंचने पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने 1947 के देश भक्ति के जज्बे को आज एक जन आंदोलन की तरह प्रज्वलित किया है। अपने बचपन की स्मृतियों का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वह जब स्कूल में पढ़ते थे, तब 15 अगस्त और 26 जनवरी को एक राष्ट्र पर्व की तरह सेलिब्रेट किया जाता था। उसमें केवल विद्यार्थी शिक्षक ही नहीं बल्कि उस समय सारे नागरिक सुबह सुबह मॉर्निंग रैली में प्रतिभाग करते थे। लेकिन धीरे-धीरे लोगों का जज्बा भी कम होता गया। इन राष्ट्रीय पर्वों को एक तरह से अगली छुट्टी की तरह देख लिया जाता था।बहुत से लोग इन राष्ट्रीय पर्वों के दौरान लंबी वीक एंड छुट्टी मनाने चले जाते थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि मैं आज माननीय प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने देशवासियों को देश प्रेम के लिए पुनः उत्साहित किया है।डॉ कमल घनशाला ने कहा कि कोई भी देश जो अपने ऊपर गर्व की अनुभूति नहीं करता वह कभी भी वर्ल्ड लीडर नहीं बन सकता।आपको अपने ऊपर, अपने समाज पर, अपने देश पर गर्व हो तभी आप प्रोग्रेस कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि स्मॉल स्केल इंडस्ट्री के व्यवसाय में तिरंगा बनाने वाले जो लोग काम करते हैं धीरे-धीरे उनका व्यवसाय उनका रोजगार कम होता जा रहा था। आज 15 अगस्त और 26 जनवरी को हर घर तिरंगा फहरा रहा है। इससे लाखों लोगों को भी रोजगार मिला है, जो लोग पहले 100-200 झंडे बनाते थे इस साल उन्होंने असंख्य झंडे बनाए हैं। इस देश प्रेम की स्प्रिट को हमें बनाए रखेंगे ऐसी हमें उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इससे पहले डॉ घनशाला ने सभी का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज ग्राफिक एरा परिवार के लिए आज दोहरी खुशी और गर्व का विषय है। कि आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की 14 वी वर्षगांठ भी है।और हम आगे भी हर साल 14 अगस्त को इस तरह की साइकिल रैली करके यहां इसे सेलिब्रेट करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

केक काटकर सेलीब्रेट की गई 14वीं वर्षगांठ
गांधी पार्क में हुए इस आयोजन में केक काटकर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 14 वीं वर्षगांठ को भी सेलिब्रेट किया गया।जिसमें पार्क में घूमने आए आगुंतक भी शामिल रहे। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मेजर जनरल ओपी सोनी ने इस अवसर पर कहा कि ग्राफिक एरा परिवार राष्ट्र विकास की हर गतिविधि में देशवासियों के साथ सदैव खड़ा रहता है।खुद एक सैनिक होने के नाते मैं डॉ कमल घनशाला का आभार व्यक्त करता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि वह सैनिक जो सीमाओं पर बलिदान देते हैं। उनके पीछे उनके परिवारों की समग्र सहायता, उनके बच्चे बगैर किसी दिक्कत के आगे की पढ़ाई पूरी कर सके और देश के मूल्यवान युवा बने। उनको आर्थिक सहायता के लिए ग्राफिक एरा हमेशा से मदद करता आया है। मेजर जनरल सोनी ने कहा कि हम सब किसी न किसी रूप में देश की फौज है।ग्राफिक एरा भी फौजी की तरह शिक्षा फौजी है। सैनिकों के लिए ग्राफिक एरा का विशेष आदर है। सेना और पैरामिलिट्री फोर्स के वर्दी धारियों के बच्चों के लिए एडमिशन में प्राथमिकता के साथ साथ उनको फी कंसेशन और उनकी अन्य सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाता है। यह अपने आप में अटूट राष्ट्र भक्ति का प्रमाण है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गांधी पार्क में हए आयोजन में ग्राफिक एरा के छात्र छात्राके डीबीसी डांस ग्रुप ने रंग दे बसंती गीत पर सम्मोहित करने वाली प्रस्तुति दी। फ्रीडम- राइड साइकिल रैली में मास्टर अर्जुन घनशाला, एनएसएस, एनसीसी से जुड़े सेकड़ो छात्र छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक और अन्य स्टाफ मेंबर्स ने भी प्रतिभाग किया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी कैंपस से 7 बजे शुरू हुई यह साइकिल रैली गांधी पार्क से होते लगभग 25 किलोमीटर का 1 घंटे का साइकिल राइडिंग कर बेल रोड होते हुए क्लिमेंट टाउन स्थित ग्राफिक एरा में वापस पहुंची। कार्यक्रम का संचालन सहिब सबलोक ने किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत सीएमआइ अस्पताल ने निकाली रैली
हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग एवं सीएमआई अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में तिरंगा रैली निकाली गई। यही नहीं कार्यक्रम में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग एवं सीएमआई अस्पताल के अधिकारी कर्मचारियों को तिरंगा वितरित किया गया। रविवार को उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (मंत्री स्तर) एवं सीएमआई अस्पताल के निदेशक डॉ. आरके जैन के नेतृत्व में सीएमआई अस्पताल से तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आरके जैन एवं सीएमआई अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. महेश कुड़ियाल ने कर्मचारियों को तिरंगा वितरित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

कार्यक्रम में उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग एवं सीएमआई अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आरके जैन ने आजादी के अमृत महोत्सव को गौरवपूर्ण बताते हुए आमजन से इस राष्ट्रीय पर्व में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।  सीएमआई अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. महेश कुड़ियाल ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को लेकर आमजन में दिख रहा उत्साह एक सकारात्मक संदेश है। इस अवसर पर सीएमआई अस्पताल के प्रबन्धक बीसी डिमरी, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जेएस रावत, निजी सचिव नवीन परमार, वैयक्तिक सहायक शमा परवीन, लेखाकार दीपा बर्तवाल, कनिष्ठ सहायक प्रकाश दानू सहित कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एम्स में भी निकाली गई साइकिल रैली
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में संस्थान द्वारा होने वाली विशाल स्वस्थ जीवन शैली साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों व छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। रविवार को तड़के आयोजित साइकिल रैली को एम्स निदेशक प्रोफेसर डा.मीनू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्वस्थ जीवन शैली साइकिल रैली को संबोधित करते हुए एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह ने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगाभ्यास और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल कराने का आह्वान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

साईकिल रैली एम्स के गेट नंबर एक से शुरू हुई व बैराज पुल, चीला रोड, कुनाऊं गांव होते हुए बीन नदी तक पहुंची। इसके बाद वापस एम्स परिसर में सम्पन्न हुई। रैली में शामिल सभी प्रतिभागी तिरंगा झंडा लिए भारत माता के जयघोष लगाते हुए आगे बढ़े। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को देश प्रेम, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली के समन्वयक डा. विनोद ने बताया कि जनजागरूकता रैली में संस्थान के लगभग सभी विभागों के चिकित्सकों, एमबीबीएस, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टूडेंट्स ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल, प्रो.ब्रिजेंद्र सिंह, डॉ. पुनीत धमीजा, रैली के समन्वयक डा. विनोद, डा.अजीत भदौरिया, डा.वंदना धींगड़ा, डा. पूजा भदौरिया, डा. प्रशांत राजपूत, डा.अरूणिमा सैनी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल, विधि अधिकारी प्रदीप पांडे, नर्सिंग विभाग के लोकेश धीमान, राजेश, पंकज, डॉ. संकेत भावसार, डॉ. रवि, करन, निमिष, नमन वर्मा, डॉ. अजयपाल सिंह आदि मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
उधर, दूसरी ओर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत एम्स के विद्यार्थियों ने देश भक्ति पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया, शानदार प्रस्तुतियां देकर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। एम्स निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान की छात्रा संस्कृति और खुशी ने देश रंगीला …गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति से की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस मौके पर एमबीबीएस 2017 बैच के इंटर्न डा. निखिल सोनी ने प्रख्यात कवि कुमार विश्वास की रचना ” होठों पे गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो” की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमुदाय में देशभक्ति का जोश भर दिया। पैरामेडिकल 2021 बैच नक्षत्र ने वंदे मातरम् गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति देकर लोगों की तालियां बटोरीं। गगन ने तेरी मिट्टी में मिल जावां देशभक्ति गीत प्रस्तुति से देश के वीर सपूतों के संकल्प और जज्बे को सलाम किया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति के तौर पर एमबीबीएस 2019 बैच के छात्र निमिष खंडेलवाल ने “मेरा मुल्क मेरा देश” गीत गाकर लोगों को देश प्रेम के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कार्यक्रम की समन्वयक व ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. गीता नेगी, अपर आचार्य डा. मोनिका पठानिया, डा. रश्मि मल्होत्रा, नर्सिंग फैकल्टी प्रसुन्ना जेली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देहरादून के अजबपुर खुर्द में निकाली प्रभात फेरी
सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून की ओर से आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत क्षेत्र के वरिष्ठ जन, मातृशक्ति एवं युवा शक्ति ने मिलकर सरस्वती विहार विकास समिति सामुदायिक भवन ब्लॉक ए से प्रभात फेरी निकाली। जो कॉलोनी से होते हुए सरस्वती विहार चौक, शिव शक्ति मंदिर से वापस आकर सामुदायिक भवन ब्लॉक ए में समाप्त हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

इस मौके पर सरस्वती विहार विकास समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट एवं सचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा की हमारे देश की आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आज पूरा राष्ट्र अमृत महोत्सव मना रहा है। हम सब क्षेत्रवासी भी राष्ट्र के अमृत महोत्सव में शामिल है। हम आपको राष्ट्र के आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर सबको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष बी पी शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान, उपाध्यक्ष कैलाश तिवारी, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह, कनिष्ठ मंत्री सुबोध मैठानी, प्रचार सचिव सोहन सिंह रौतेला, मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान, पूर्व सचिव मोहन सिंह भंडारी, सुमेर चंद रमोला, सुधा रावत, निर्मला बिष्ट, हेमलता नेगी, मधु गुसाईं, सिद्धि नेगी, गजेंद्र सिंह रावत, मंगल सिंह कुट्टी, गिरीश चंद्र डियौडीं, भरत सिंह बिष्ट, प्रेम बूडाकोटी, मनोहर सिंह गुसाईं, मोहित भट्ट, जयपाल सिंह बर्तवाल, कैलाश रमोला, आशीष गुसाईं, विनोद पुंडी,र डी एस मेगवाल, मानवेंद्र बर्तवाल, रामलाल सेमवाल, रीता बिष्ट, सुमन बिष्ट, संतोषी रावत, कुसुम पटवाल, उषा रावत, चंदा, कुमेर चंद रमोला, आचार्य उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य सुशांत जोशी, दिनेश रमोला बगवालिया सिंह रावत, बृजमोहन भट्ट, गोविंद सिंह मेहर, राजेंद्र सिंह नेगी, गब्बर सिंह कैंतूरा, दीपक सिंह रावत, महावीर प्रसाद सेमवाल, देवेंद्र भंडारी, जे के पाठक, आदि उपस्थित थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

बीजेपी ने घर घर जाकर वितरित किया तिरंगा, दी शुभकामनाएं
आजादी के अमृत महोत्सव की पावन बेला में जनजाति मोर्चा भी अपने सरोकार का पालन रहा है। रविवार को भाजपा के  जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री राजवीर सिंह राठौर ने जौनसार बावर के जनजातीय क्षेत्र नागथात, वैराट खाई, सिंगूर मन्दिर, सामाजिक संस्थाओं के लोगों को, स्कूल के बच्चों को और घर-घर जाकर तिरंगा वितरित किया और आजादी के अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश महामंत्री ने जौनसार बावर के स्वतंत्रा सेनानी रहे नेता केदार सिंह के मूर्ति स्थल पर जाकर लोगों के साथ तिरंगा फहराया। राजवीर राठौर ने बताया कि लोगों का कहना है कि हर देशवासी के लिए स्वतंत्रता दिवस ऐसा पर्व हैं, जो न केवल खुशी देता है, बल्कि हम सभी को ऊर्जा, जोश और देश प्रेम से ओत-प्रोत कर देता है। इसमें जब 75वीं वर्षगांठ को मनाने का अवसर मिल रहा है तो इसे यादगार बनाने में कोई कमी न छूटे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्‍सव के चलते देश भर में घर-घर तिरंगा फहराए जा रहे हैं और इससे जनजाति बहुल क्षेत्र जौनसार बावर भी अछूता नहीं है। हर जनजातीय के मन में देश‍भक्ति का ज्‍वार उड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय तिरंगा लेकर हम सब भारत का भविष्य आगे बढ़ रहा है। यही भारत को आगे बढ़ाने वाला है। पूरा देश इस महोत्सव में समरस हो गया है। उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य में हम वीर बलिदानियों को नमन करते हैं। हम संकल्प लेते हैं कि आजादी की हर कीमत पर रक्षा करते हुए आगे बढ़ेंगे। जनजाति मोर्चा की तरफ से मैं सभी का धन्यवाद करता हूं जो इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी को अमृत महोत्सव की बधाई देता हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

राठौर ने ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है जब सभी समुदाय लोग हरकत तिरंगा अभियान में शामिल हो रहे हैं उनका मैं स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि तिरंगे को ऊंचा रखना, मान शान बढ़ाना और हर घर में तिरंगा फहराना हम सभी का कर्तव्य है। यह सौभाग्य की बात है कि हम सभी आजादी के अमृत महोत्सव के साक्षी बन रहे हैं। पूरा देश इस समय राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत है, देश झंडामय हो गया है। इस अवसर पर जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री नेपाल सिंह राणा, ग्राम सभा लाचा के प्रधान जयपाल सिंह, समाजसेवी इंदर सिंह नेगी, तमाम सामाजिक संस्थाओं के गणमान्य लोग और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व विशिष्ट जन उपस्थित रहे।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page