सीबीआई डीएसपी तेजप्रकाश को राष्ट्रपति पुलिस पदक, उत्तराखंड के छह पुलिसकर्मियों को भी पदक, पूरे पुलिस बल को स्वतंत्रता जयंती पदक
सीबीआई में अपने काम के दौरान देवरानी ने सर्वोच्च न्यायालय, उच्च न्यायालयों द्वारा संदर्भित एवम अन्य मामलों की सफलतापूर्वक जांच की है। इसमें ग्रेटर नोएडा भूमि घोटाला मामले, देहरादून न्यायाधीश क्वार्टर घोटाला, गाजियाबाद पीएफ घोटाला, उत्तर प्रदेश का एनआरएचएम घोटाला और दिल्ली का आयकर रिफंड घोटाला शामिल हैं। तेजप्रकाश देवरानी मूल रूप से ग्राम देवराणा, ब्लॉक यमकेश्वर, जिला पौड़ी गढ़वाल के मूल निवासी हैं। देहरादून में उनका आवास साकेत कॉलोनी, ब्लॉक-ए, अजबपुर कलां में है। वर्तमान में वह सीबीआई, नई दिल्ली में डीएसपी (नीति) के पद पर तैनात हैं। उनकी पत्नी श्रीमती तृप्ति देवरानी बतौर सहायक अध्यापाक, ग्राम-कोठा, संकुल-कोरुवा, कालसी देहरादून में कार्यरत हैं। उन्होंने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, अपनी पत्नी के सहयोग, तथा परिवार और साथी कर्मचारियों / अधिकारियों के समर्थन को दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में इन पुलिस कार्मिकों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक
भारत के राष्ट्रपति की ओर से स्वतंत्रता दिवस 2022 के अवसर पर छह पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक
1-गिरिजा शंकर पांडे पुलिस अधीक्षक पुलिस दूरसंचार, जनपद नैनीताल
सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक”(05)
1.कमल सिंह पवार पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ उत्तराखंड
2.विजय थापा, पुलिस उपाधीक्षक, उत्तराखंड हाईकोर्ट सुरक्षा नैनीताल
3.विजेंद्र दत्त डोभाल,अपर पुलिस अधीक्षक,जनपद टिहरी गढ़वाल
4.शुक्रलाल,दल नायक,31 वीं वाहिनी पीएसी ,रुद्रपुर
5.पूरन चंद्र पंत,उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी नागरिक पुलिस सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समस्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को जयंती पदक
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ यानी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति की ओर से इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को स्मरणोत्सव मनाने के लिए समस्त पुलिस और अर्धसैनिक बलों को 75वीं स्वतंत्रता जयंती पदक (Anniversary of Independence Medal) प्रदान किया गया है। यह पदक पुलिस बलों के समस्त कार्मिकों को प्राप्त होगा। इस पावन अवसर पर उत्तराखंड पुलिस के प्रत्येक रैंक के समस्त कार्मिकों को प्राप्त होने वाले पदक के लिए मेरी तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।