इस बार एशिया कप में तीन बार आपस में भिड़ सकते हैं भारत और पाकिस्तान, ये है फार्मूला, देखें शेड्यूल

ये है फार्मूला
एशिया कप की सभी छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। फोरमैट कुछ ऐसा है कि दोनों ही ग्रुपों से दो शीर्ष टीमें सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी। यहां चारों टीमों एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेंगी। यहां से दो टॉप टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए का हिस्सा हैं, जबकि क्वालीफायर टीम के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। आसार ऐसे हैं कि भारत और पाकिस्तान शीर्ष चार में जगह बना लेंगे और फिर सुपर-4 में खेलेंगे।यहां से ये दोनों देश अगर फाइनल में खेलेंगे, तो यह टूर्नामेंट में इनके बीच तीसरा मुकाबला होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एशिया कप का शेड्यूल
तारीख———टीमें———————————स्टेडियम
27 अगस्त–श्रीलंका vs अफगानिस्तान, ग्रुप-बी—–दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
28 अगस्त–भारत vs पाकिस्तान, ग्रुप-ए———दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
30 अगस्त–बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, ग्रुप-बी–शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
31 अगस्त–भारत vs TBC, ग्रुप-ए——–दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
01 सितंबर—श्रीलंका vs- बांग्लादेश, ग्रुप-बी–दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
02 सितंबर–पाकिस्तान vs TBC,ग्रुप-ए—-शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
03 सितंबर–TBC vs TBC,सुपर फोर, मैच 1 (B1 v-बी2)–शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
04 सितंबर-TBC vs TBC,सुपर फोर, मैच 2(A1 v-ए2)-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
06 सितंबर-TBC vs TBC,सुपर फोर, मैच 3(A1 v-बी1)–दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
07 सितंबर-TBC vs TBC,सुपर फोर, मैच 4(A2 v-बी2)-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
08 सितंबर-TBC vs TBC,सुपर फोर, मैच 5(A1 v-बी2)-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट
09 सितंबर-TBC vs TBC,सुपर फोर, मैच 6(B1 v-ए2)-दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
11 सितंबर-TBC vs TBC, फाइनल—–दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।