हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरदा के आरोप हताशा, कार्यालय की जमीन मामले मे आरोप बेबुनियाद: चौहान
उत्तराखंड भाजपा ने हरिद्वार पंचायत चुनावों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के आरोपों को बेबुनियाद व संभावित हार की हताशा बताया है। पार्टी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरदा को बखूबी अंदाजा है कि देश की तरह उत्तराखंड में भी कांग्रेस विश्वसनीयता खो चुकी है, जिसके चलते हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में उनकी व पार्टी की राजनैतिक जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)चौहान ने हरीश रावत द्वारा लगाए आरोपों के जबाब में बयान जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं से लेकर शीर्ष पदाधिकारियों को भी आगामी हरिद्वार पंचायत चुनावों में अभी से हार निश्चित नज़र आ रही है। इसलिए अभी से उनके द्धारा अनर्गल व झूठे आरोप लगाकर हार की कारणों के लिए जमीन तैयार की जा रही है। हालांकि यह बात और है कि हरीश रावत को भाजपा ही नहीं अपनी पार्टी कांग्रेस में भी हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ दिखाई देती रहती है। चुनावों में लगातार हार व अपनी ही पार्टी में सम्मान शून्य वरिष्ठता के कारण हरदा के मन में उपजा दर्द स्वाभाविक है। मीडिया प्रभारी चौहान ने तंज़ कसते हुए कहा कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है और वह अपनी खीझ उतारने के लिए भाजपा व उसके नेताओं पर गैरजिम्मेदाराना आरोप लगा रही है जो की जायज नही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
भाजपा कार्यालय की जमीन मामले मे कांग्रेस के आरोप बेबुनियाद: चौहान
भाजपा ने अपने प्रदेश कार्यालय के लिए क्रय की गयी जमीन को लेकर कांग्रेस के आरोपों को बेबुनियाद और जानकारी का अभाव बताया। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा की भूमि का क्रय विधि सम्मत किया गया है। भूमि की रजिस्ट्री 30 वर्ष के अभिलेखों के अवलोकन और पारदर्शिता के बाद ही किया गया है। कांग्रेस तथ्यो की जानकारी के अभाव मे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने साबित कारनामो पर आँख मूंद रही है, जबकि भाजपा पर महज आरोप लगा रही है। नेशनल हेराल्ड मामले मे हो हल्ला मचाने वाली कांग्रेस के पास दूसरों के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप के सिवाय कुछ नही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हथकरघा दिवस पर गौतम से भेंट किया राष्ट्रीय ध्वज
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने राष्ट्रीय हतकरघा दिवस के अवसर पर थानो भोगपुर में खादी ग्रामोद्योग केंद्र में जाकर वहां कार्यरत कर्मचारियों को राष्ट्रध्वज तिरंगा भेंट किया। साथ ही उन्हें शाल ओड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से स्वदेशी वस्तुओं का अपने जीवन में अधिक से अधिक प्रयोग कर देश को समृद्धशाली बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, विधायक बृजभूषण गैरोला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान आदि अन्य वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



