आज से बदल गए हैं कई नियम, आइटीआर फाइल न करने वालों पर जुर्माना, बैंकों में छुट्टियों का नया रोस्टर
एलपीजी सिलेंडर की कीमत घटी
आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती हुई है। एक कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 36 रुपये सस्ता हुआ है। अब आज से राजधानी दिल्ली में एक 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1,976 रुपये हो जाएगी। नए रेट आज सुबह 6 बजे से लागू हो चुके हैं। घरेलू सिलेंडरों के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
त्योहार और छुट्टियों की भरमार
अगस्त के महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहती है। रक्षाबंधन, मुहर्रम, जन्माष्टमी और अन्य कई त्योहारों के चलते अलग-अलग राज्यों में बैंक कुल 18 दिन बंद होंगे। इसके साथ ही शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। ऐसे में बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें। इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आइटीआर रिटर्न फाइल पर लगेगा जुर्माना
इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई है। लास्ट डेट की समयसीमा उन इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स के लिए है, जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं है। अगर आप इस तारीख तक आईटीआर नहीं भरते हैं तो आगे आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में आपको टैक्स के साथ जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। अगर आपकी इनकम पांच लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। इसी तरह यदि आपकी की सालाना इनकम पांच लाख रुपये से कम है तो आपको फिर 1,000 रुपये तक पेनल्टी देनी पड़ सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए नया नियम
बैंक ऑफ बड़ौदा में चेक भुगतान के नियम आज से बदल गए हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा ने चेक भुगतान के नियमों में बदलाव किया है। बैंक इस महीने से चेक भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू कर रहा है। इसके तहत पांच लाख रुपये या उससे अधिक की राशि वाले चेकों का भुगतान पॉजिटिव पे सिस्टम के आधार पर होगा। यानी कि पांच लाख रुपये या उससे अधिक की राशि का चेक जारी करने वालों को अपने चेक पेमेंट से जुड़ी जानकारी बैंक को SMS, नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल ऐप से देनी होगी। इसके बाद ही संबंधित चेक का भुगतान हो सकेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम किसान योजना की केवाइसी
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKSNY) की ई-केवाईसी के लिए डेडलाइन खत्म हो गई है। अब आज से किसान ई-केवाईसी नहीं करा पाएंगे। इसके लिए पहले 31 मई को डेडलाइन रखी गई थी, जिसे बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फसल बीमा योजना का रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख की समय सीमा भी 31 जुलाई के साथ खत्म हो गई है। खरीफ फसलों के लिए किसानों के पास बीमा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की डेडलाइन 31 जुलाई, 2022 थी। डेडलाइन तक जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। रबी फसलों के लिए 31 दिसंबर, 2022 तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।