उत्तराखंडः कल रेड अलर्ट से बारिश ने दी राहत, आज तीन जिलों में यलो अलर्ट के चलते स्कूल बंद, 100 से ज्यादा सड़कें बंद
चमोली जिले के घांघरिया क्षेत्र में कांचला हेलीपैड के सामने वाली पहाड़ी पर कल दोपहर दो बजे करीब बादल फटने के कारण भूस्खलन हो गया था। यहां हिमखंड टूटने से पहाड़ी का एक हिस्सा दरक गया। हिमखंड मलबे और मिट्टी के साथ पुष्पावती नदी में आ गिरा इससे नदी में उफान आ गया। इसका पता चलने पर पुलना, भ्यूंडार और गोविंदघाट में रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई। अलकनंदा नदी के किनारे बसे लोग भी सुरक्षित स्थानों पर चले गए। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे से लौट रहे 70 श्रद्धालुओं को गुरुद्वारे के सेवादारों और एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। ये श्रद्धालु हेमकुंड सरोवर के पास लक्ष्मण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण फंसे हुए थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
उत्तराखंड में देहरादून सहित आसपास के इलाकों में गुरुवार 21 जुलाई की सुबह से बारिश थमी हुई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही अन्य पर्वतीय जिलों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऐसे में राज्य के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना के चलते बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज तीन जिलों में स्कूल बंद
पर्वतीय इलाकों में कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल पुल बहने से आवाजाही की दिक्कतें खड़ी हो गई हैं। मौसम विभाग के अगले तीन दिन वर्षा का दौर जारी रहने के अनुमान को देखते हुए चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में आज भी 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। चारधाम यात्रा सुचारु है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बारिश का दौर 25 जुलाई तक भी जारी रहेगा। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही अनेक पर्वतीय स्थानों पर, मैदानी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 22 जुलाई को बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में, 23 जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
आज गुरुवार यानि कि 21 जुलाई को हम देहरादून के तापमान की बात करें तो सुबह करीब साढ़े दस बजे तापमान 26 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है। 22 जुलाई को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसे में 28 जुलाई तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। साथ ही पूरे एक सप्ताह तक बारिश का क्रम भी जारी रह सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।