रुड़की के मेयर गौरव गोयल भाजपा से छह साल के लिए निष्कासित
उत्तराखंड भाजपा ने रुड़की के मेयर गौरव गोयल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

गौरतलब है कि रुड़की के सुबोध गुप्ता ने मेयर गौरव गोयल पर 25 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। यह मामला कोर्ट में भी गया। 25 लाख मांगने सम्बन्धी मेयर का ऑडियो भी वॉयरल हुआ था। फोरेंसिक जांच में ऑडियो में मेयर गोयल की आवाज का मिलान किया गया था। जांच में गोयल की ही आवाज पायी गयी। इसके बाद से ही विपक्ष व अन्य पार्षद मेयर गोयल के खिलाफ जांच की मांग कर रहा था।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।