महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया ट्विस्ट, देवेंद्र फडणवीस होंगे शिंदे के डिप्टी, जेपी नड्डा ने दिया आदेश

राज्यपाल से मुलाकात के बाद फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शिंदे मुख्यमंत्री होंगे और वह (फडणवीस) सरकार में शामिल नहीं होंगे। इसके कुछ देर बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि BJP केंद्रीय नेतृत्व ने देवेंद्र फडणवीस से आग्रह किया है कि एकनाथ शिंदे सरकार में वह डिप्टी सीएम बनें।
जेपी नड्डा ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा है कि सरकार को बाहर रहकर समर्थन देंगे। बीजेपी का समर्थन शिंदे को रहेगा। यह हमारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता का चरित्र दिखाता है। हम पद के लिए नहीं, विचार के लिए हैं। महाराष्ट्र की जनता की भलाई हो और विकास हो, इसका ख्याल रखते हुए फैसला लिया है, लेकिन बीजेपी की केंद्रीय टीम ने तय किया है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार में शामिल हों। सरकार में पदभार संभालना चाहिए। केंद्र ने इस बात को निर्देशित किया है कि देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम के तौर पर कार्यभार संभालें।
#WATCH | “…BJP’s central leadership has decided that Devendra Fadnavis should become a part of the Govt. So, made a personal request to him and Central leadership has said that Devendra Fadnvais should take charge as Deputy CM of Maharashtra..,” BJP national president JP Nadda pic.twitter.com/Gxmt4zurym
— ANI (@ANI) June 30, 2022
जेपी नड्डा के इस बयान के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि फडणवीस ने डिप्टी सीएम बनने का फैसला लिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के कहने पर देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा मन दिखाते हुए महाराष्ट्र राज्य और जनता के हित में सरकार में शामिल होने का निर्णय लिया है। यह निर्णय महाराष्ट्र के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा व सेवाभाव का परिचायक है। इसके लिए मैं उन्होंने हृदय से बधाई देता हूं।
गौरतलब है कि फडणवीस ने खुद यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र के अगले सीएम एकनाथ शिंदे होंगे। इस ऐलान के पहले तक तमाम लोग मानकर चल रहे थे कि फडणवीस महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री होंगे, लेकिन देवेंद्र ने सामने आकर साफ कर दिया कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमे 2019 में 105 सीटें मिली थीं, उस चुनाव से पहले हमारा और शिवसेना का गठबंधन था। सरकार बनाने के लिए शिवसेना अपने विरोधी विचारधारा वाली पार्टियों से जाकर मिल गई। एनसीपी और कांग्रेस से गठबंधन करके सरकार बना लिया और हमको छोड़ दिया।
महाराष्ट्र के दो बार सीएम रह चुके फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ सरकार बनाकर जनता के द्वारा मिले बहुमत का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी सरकार महाभ्रष्ट सरकार थी। पिछले ढाई साल में इस सरकार के दो मंत्री जेल चले गए हैं। उन्होंने कहा कि महाअघाड़ी के कई ऐसे नेता जिनके संबंध दाउद तक से थे। महाविकास अघाड़ी सरकार में रोज हिन्दुत्व का अपमान होता था।
इसलिए आगे आना पड़े नड्डा को
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी आलाकमान ने पहले ही ये तय किया हुआ था की एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री होंगे और भाजपा की ओर से देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री होंगे। दो दिन पहले जब वो अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने आये थे तब ही उन्हें ये बता दिया गया था। उस समय फडणवीस कुछ बोल नहीं पाए थे, लेकिन उन्होंने आज इसे स्वीकारने से मना कर दिया।
सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र प्रभारी सीटी रवि ने भी केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का हवाला देते हुए आज बहुत समझाया था। यही नहीं फडणवीस से दिल्ली से एक बड़े नेता ने आज फोन पर बात भी की थीय़ जब वो अपनी जिद पर अड़े रहे तो मजबूरन बीजेपी अध्यक्ष को सामने आना पड़ा। साथ ही उनसे आग्रह किया और बताया कि ये पार्टी का फैसला है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।