भूकंप में परिवार के हर सदस्य की हो गई मौत, मालिक को तलाशने के लिए हर दिन उजड़े घर में पहुंच जाता है कुत्ता

पूर्वी अफगानिस्तान के ग्रामीण, पहाड़ी इलाके में बुधवार तड़के विनाशकारी भूकंप से हजारों लोग मारे गए। साथ ही हजारों घायल हो गए। 6.1 तीव्रता के भीषण भूकंप ने भी कई घरों को तबाह कर दिया। ऐसे कई बर्बाद घरों के बीच एक कुत्ता नियमित रूप से एक जगह पर जाता है और कुछ खोजने की कोशिश करता है। ये जगह उसके मालिक का घर है।
सोशल मीडिया में इसकी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि-इस कुत्ते के घर का हर व्यक्ति भूकंप में मारा गया था। पड़ोसियों ने कहा कि वे उसे खिलाने और देखभाल करने के लिए अपने साथ ले गए। वह नष्ट हुए घर में वापस आता रहता है और रोता है। गयान, पक्तिका में ओचकी गांव।
Every person in the house this dog belongs to was killed in the earthquake. Neighbours said they took him with them to feed/take care of. He keeps coming back to the destroyed house and wails.
Ochki village in Gayan, Paktika.#AfghanistanEarthquake #Afghanistan pic.twitter.com/A7oCoGIn2V— Samira SR (@SSamiraSR) June 26, 2022
कुत्ते की इस मार्मिक तस्वीर को देख लोग भी कुत्ते को स्वेच्छा से अपनाने की बात कर रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा कि डॉगी एक प्यार भरे घर और देखभाल का हकदार है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शुक्रवार को कहा था कि भारत ने अफगानिस्तान के लोगों की मदद के लिए राहत सहायता की दूसरी खेप काबुल भेजी है। राहत सहायता में परिवार के रिज टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल सहित आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।