उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से, सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का होमवर्क पूरा
उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार यानि कि 14 जून से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया जाएगा।
उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आज मंगलवार यानि कि 14 जून से शुरू होने जा रहा है। पहले दिन वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 63 हजार करोड़ रुपये से अधिक का बजट पेश किया जाएगा। सत्तापक्ष व विपक्ष के मध्य जोर आजमाइश होने पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, किसानों की उपेक्षा जैसे मुद्दों पर सरकार को सदन के भीतर व बाहर घेरने की रणनीति बनाई है। इसके लिए होमवर्क पूरा कर लिया गया है।कांग्रेस ने बैठक कर बनाई रणनीति
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी ने बैठक कर सरकार को घरने की रणनीति बनाी है। इसमें कहा गया है कि कांग्रेस प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को सदन में पुरज़ोर तरीक़े से उठाएगी। बजट सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून में करने, बेरोजगारी, महंगाई, भू कानून, लोकपाल, भ्रष्टाचार, पेयजल, बिजली, स्वास्थ, पुरानी पेन्शन बहाली, चारधाम यात्रा, आपदा प्रबंधन जैसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए सदन में उतरेगा।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सकारात्मक राजनीति के साथ जनमुद्दों की पैरवी करना विपक्ष का दायित्व है। कांग्रेस राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई, लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण जन-धन की हानि, भ्रष्टाचार को लगातार मिल रहे पोषण और चारधाम यात्रा व्यवस्था में सरकार की नाकामी जैसे ज्वलंत मुद्दों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कर समाधान की पैरवी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार यदि विपक्ष के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सदन चलाना चाहेगी तो उसे पूरा सहयोग मिलेगा।
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि विपक्ष के माध्यम से सदन में जनता की आवाज को दबाने की कोशिश होगी, तो इसे अच्छी परंपरा नहीं कहा जाएगा। नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि कांग्रेस हंगामे की नहीं, मुद्दों की राजनीति पर विश्वास करती। प्रचंड बहुमत के बल पर विपक्ष को अनसुना करने की कोशिश हुई तो सड़क से सदन तक लोकतांत्रिक तरीके से विरोध भी किया जाएगा।




