ये तो हद हो गई, सरकारी अस्पताल में बेटे का शव देने को मांगी रिश्वत, भीख मांग कर रकम जुटा रहे माता पिता
यहां मानवता शर्मसार करने की सारी हद पार हो गई। बेटे की मौत पर जिन माता पिता को लोगों की मदद की जरूरत थी, उनसे ही अस्पताल के स्टाफ ने रकम की मांग कर दी।
मामला बिहार में समस्तीपुर के जिला अस्पताल का है। कहा जाता है कि यहां बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है। इस अस्पताल में ज्यादातर स्वास्थकर्मी कॉन्ट्रैक्ट पर होते हैं। स्वास्थकर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलता है। ऐसे में उनकी कोशिश रहती है कि मरीजों के परिजनों से ही पैसे लिए जाए। इस पूरे प्रकरण पर सिविल सर्जन का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर माता पिता की फोटो और वीडियो भी वायरल हो रही है। ये वीडियो बिहार की दशा को दिखा रहा है कि स्वास्थ्य के मामले में राज्य कितना पिछड़ा हुआ है। पोस्टमार्टम कर्मी शव के बदले परिजनों से कह रहे हैं कि 50 हज़ार रुपये लाओ और शव ले जाओ। ऐसे में मज़बूर माता-पिता भीख मांग कर पैसे जमा कर रहे हैं। देखा जाए तो ये सरकार पर एक जोरदार तमाचा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।