कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट, आठ जून को ईडी के समक्ष पेश होने में संशय
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को बताया है कि बुखार के बाद सोनिया गांधी ने कोरोना टेस्ट कराया गया था।
सोनिया कोविड-19 की दोनों डोज ले चुकी हैं। बता दें कि मनीलॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी को तलब किया है। जांच एजेंसी ने कांग्रेस के दोनों नेताओं को आठ जून को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा है। राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। सूत्रों का कहना है इसी वजह से प्रियंका गांधी ने 2 दिन के लखनऊ दौरे की जगह बुधवार रात लखनऊ से वापस लौट आईं। ऐसे में सोनिया गांधी के 8 जून ईडी दफ्तर जाएंगी, इस पर संशय बन गया है।
सुरजेवाला ने बताया कि पिछले सप्ताह सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकें की हैं। बुधवार शाम को उनकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया। सुरजेवाला ने कहा कि कुछ नेताओं की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सोनिया गांधी को हल्का बुखार है। पॉजिटिव होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। चिकित्सा परामर्श लेने के बाद वह इससे उबर रही हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।