उत्तराखंड मौसमः बारिश आई-सर्दी लाई, आंधी ने नींद उड़ाई, पहाड़ों में बर्फबारी, आज का ओरेंज अलर्ट
एक बार फिर से उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला और मई के तपते महीने में लोगों को गर्मी से निजात मिली। मौसम ऐसा सुहावना हो गया है, जैसा मार्च माह की शुरुआत में या फिर फरवरी माह में रहता है।
ऊंची चोटियों में हिमपात
उत्तराखंड पर्वतीय क्षेत्र में तो हर दिन बारिश हो रही थी, लेकिन मैदानी क्षेत्रों में बारिश का पिछले कुछ दिन से इंतजार था। हालांकि तापमान में गिरावट कुछ दिन से आनी शुरू हो गई थी। रविवार को बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब समेत ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। वहीं मैदानी क्षेत्रों में कहीं बौछार तो कहीं ओले गिरे। इसके अलावा मैदानी स्थानों में भी तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी हुई। देहरादून में कुछ इलाकों में एक आध बूंद ही पानी गिरा, लेकिन मौसम ठंडा हो गया था।
तेज आंधी ने डराया, झमाझम बारिश से राहत
सोमवार को तड़के करीब चार बजे से देहरादून में तेज आंधी चली। आंधी की आवाज से कई लोगों की नींद भी खुली होगी। करीब आधा घंटे तक चले इस अंधड़ ने लोगों को खूब डराया। इसके बाद बारिश की बौछार पड़ने से मौसम सुहावना हो गया और गर्मी छू-मंतर हो गई। रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज का बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
मई माह में सुबह सर्द मौसम
स्थिति ये है कि देहरादून में सुबह करीब आठ बजे अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। एक दिन पहले इस समय तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस के करीब था। वहीं, उत्तराखंड में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री तक रहा। आज सोमवार 23 मई को देहरादून में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहने की संभावना है। ऐसे में गत रात से ही लोगों के पंखे बंद हो गए थे। सुबह के समय भी सर्द मौसम रहा। कई लोगों ने तो आधी रात के बाद ही कंबल भी बॉक्स से निकाल लिए।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 24 और 25 मई को भी राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकतीहै। 26 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होने की संभावना है।
कल का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने कल 25 मई के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के कुमाऊं मंडल में कहीं कहीं ओलावृष्टि के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। साथ ही तेज बौछारों के बीच 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।