देखे वीडियोः हरिद्वार के पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग
उत्तराखंड के हरिद्वार में पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

रविवार सुबह अचानक पेंटागन मॉल के बार और रेस्टोरेंट आग की लपटें उठती देख आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी तो अफरातफरी मच गई। दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायर विभाग के नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। मॉल में भीषण आग लगी है। मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।