देशभर में फिर बढ़ाई गई सीएनजी की कीमत, एक किलो में बढ़ाए गए दो रुपये
देश में महंगाई के रूप में एक बार फिर से झटका लगा है। इस बार सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं। देश भर में सीएनजी के दामों में दो रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

नई कीमतों के अनुसार अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 73.61 रुपये प्रति किलो हो गई है। मेरठ मुजफ्फरनगर और शामली 80.84 रुपये, अजमेर, पाली, राजसमंद में 83.88 रुपये प्रति किलो, नोएडा व गाजियाबाद में 76.17 रुपये किलो, हरियाणा, गुरुग्राम में 81.94 रुपये किलो, कानपुर, हमीरपुर व फतेहपुर में सीएनजी की कीमत 85.40 रुपये प्रति किलो हो गई है।
देश में महंगाई की मार लगातार जारी है। हालांकि काफी दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े, लेकिन इसी माह घरेलू रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। वहीं, राशन, दाल, नमक, तेल, दूध, सब्जी, आटा, मसाले सहित हर वस्तु के दाम बढ़ गए हैं। इससे लोगों का महीने का बजट गड़बड़ाने लगा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।