दिल्ली के मुंडका में इमारत में लगी आग, 27 लोगों की मौत, 70 से अधिक लोगों का रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि आग इमारत की पहली मंजिल पर बने सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय में लगी, लेकिन कुछ ही वक्त में इसने पूरी इमारत को घेर लिया। तीन मंजिला बिल्डिंग से आग की कई फीट ऊंची लपटे देखी गईं और भयानक धुएं के बीच अग्निशमन कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अग्निशमन विभाग की करीब दो दर्जन दमकलों को मौके पर पहुंची। देर रात 11 बजे के बाद आग को बुझा दिया गया, लेकिन भीतर तापमान अधिक होने के कारण वहां अभी शवों की तलाश का कार्य शुरू नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी बिल्डिंग में फायर एग्जिट नहीं था, ये लापरवाही इमारत में फंसे लोगों के लिए काल बन गई। रात करीब साढ़े 11 बजे दो मंजिल तक की सर्च आरपेशन हो चुका था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि तीसरी मंजिल में भी शव हो सकते हैं।
पश्चिम दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के करीब की बिल्डिंग में यह आग लगी थी. अधिकारियों के अनुसार, शाम करीब पौने पांच बजे इस बारे में सूचना मिलने के बाद फायरब्रिगेड की 24 दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, शाम 4.45 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यावसायिक इमारत में आग लग गई है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और 9 अग्निशमन विभाग की गाड़ियों के साथ कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों को बचाने के लिए इमारत के शीशे तोड़े और घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराने का काम शुरू किया।
यह आग इमारत के पहले फ्लोर से लगी, जहां सीसीटीवी कैमरा और राउटर बनाने वाली कंपनी का ऑफिस है। पुलिस ने कंपनी के मालिक को हिरासत में ले लिया है। आग बुझने के बाद रात रात 11 बजे तक 27 शवों को खाक हो चुकी इमारत से बाहर निकाला गया। हालांकि अभी इमारत की तीसरी मंजिल पर खोजबीन का काम चल रहा है।
बताया जा रहा है कि पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार शाम एक व्यावसायिक इमारत में आग लगने से पहले एक महिला की मौत की खबर आई थी, लेकिन जब आग बुझने के बाद अंदर दाखिल हुए तो शव मिलते चले गए। पुलिस ने इमारत से करीब 70 लोगो को सुरक्षित भी निकाल लिया गया। पुलिस ने कहा कि इमारत से निकाले गए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।