मौसम विभाग का पूर्वामुमान दे रहा धोखा, देहरादून सहित मैदानी क्षेत्र में हुई जमकर बारिश, दो दिन यलो अलर्ट
उत्तराखंड में मार्च माह से ही मौसम विभाग का पूर्वानुमान भी सटीक नहीं बैठ रहा है। जिस दिन मैदानों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया जाता है, वह दिन सूखा निकल जाता है।
दूसरा पूर्वानुमान ये था कि मौदानी क्षेत्रों में तीन चार दिन तापमान बढ़ेगा। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। वहीं, झमाझम बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली। काश इस तरह का पूर्वानुमान हर दिन धोखा दे और बारिश होती रही। यही, लोगों की कामना है। क्योंकि उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्र में मार्च और अप्रैल माह बगैर बरसे ही निकल गया। मई माह में पहली बार नौ मई को बारिश हुई। अब मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है।
आज का मौसम
मंगलवार को राज्य के अधिकतर इलाकों में सुबह की शुरुआत बादलों के साथ हुई। देहरादून में मौसम कुछ ऐसा ही रहा। सुबह चल रही ठंडी हवाओं से मौसम सुहावना हो गया। दून में हल्के बादल छाए रहे, हालांकि बाद में धूप खिल आई। वहीं कोटद्वार में बादल छाए रहे और ऋषिकेश में मूसलाधार बारिश हुई।
मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के मुताबिक, आज और कल के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दस मई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 11 और 12 मई को पर्वतीय इलाकों में बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। तेज झोंकेदार सतही हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। 13 और 14 मई को राज्य में मौसम शुष्क रह सकता है। हालांकि हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा।
दो दिन का यलो अलर्ट
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 10 और कल 11 मई को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। गर्जन के साथ बारिश, बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। ऐसे में फसलों को नुकसान के साथ ही आम और लीची के बाग को भी नुकसान पहुंच सकता है। आंधी के दौरान पेड़ों के समीप ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही नदियों और नालों के किनारों की बस्तियों के लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।