आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़: कर्नल मनीष कुमार
हिमाचल प्रदेश धर्मशाला विधान सभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद भी किसी तरह की कोई गिरफ़्तारी ना होने पर आम आदमी पार्टी ने इस पर रोष जताया।
उन्होंने कहा जयराम ठाकुर दुनिया के शायद पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो खुद यह कह रहे हैं की रात में पूरा प्रदेश लूट लो, लेकिन दिन में नहीं लूटने दूंगा। इस तरह की शर्मनाक घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐसा बेतुका ब्यान कि हिम्मत है तो दिन में लगाते खालिस्तान के झंडे, तो ऐसा प्रतीत होता है कि जयराम ठाकुर सिर्फ दिन के ही मुख्यमंत्री हैं, और रात में सोता है जयराम सरकार का सिस्टम। तो अगर रात को कोई दुर्घटना या अनहोनी होगी तो क्या जयराम सरकार की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी?
उन्होंने कहा कि क्या जयराम ठाकुर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं? क्या वो यह बताना चाह रहे हैं, कि वह हिमाचल प्रदेश की जनता को सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम नहीं है। क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं बनती है कि प्रदेश की जनता को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। विधानसभा जैसी जगह पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, यह सीधे-सीधे जयराम ठाकुर के सिस्टम पर सवाल खड़ा करता हैं। देश में सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे दिल्ली में लगे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए लोगों की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं।
बढ़ती महंगाई पर नहीं है सरकार का नियंत्रण
कर्नल मनीष ने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण में हिमाचल में भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। बढ़ती महँगाई पर सरकार का बिलकुल भी नियंत्रण नहीं है। एक तरफ़ पेट्रोल -रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, दूसरी तरफ पेपर लीक हो रहे हैं। ऐसे में जयराम सरकार जनता का ध्यान भटकाने में लगी है। सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश और हिमाचल प्रदेश की जनता की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी। अगर जयराम सरकार धर्मशाला विधान सभा परिसर में खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के मामले में जल्द कोई गिरफ़्तारी नहीं करती, तो आम आदमी पार्टी आंदोलन का रूख अपनाएगी। सरकार को इसके लिए जवाब देना चाहिए। आम आदमी पार्टी मांग करती है कि जयराम सरकार देशविरोधी ताकतों का डटकर सामना करे और प्रदेश को सुरक्षा मुहैया करवाए।
खालिस्तानी झंडा लगना सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल: आईडी भंडारी
आप के प्रदेश प्रवक्ता आईडी भंडारी ने शिमला में कहा कि धर्मशाला विधानसभा परिसर में खालिस्तान के पोस्टर लग रहा बहुत ही शर्मनाक और दुखद घटना है। इस पर जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान आया है कि दिन के उजाले में देख लेंगे, तो यह बहुत ही बचकाना बयान है। उन्होंने कहा है कि जितने भी राष्ट्र विरोधी या समाज विरोधी ताकते हैं वह अपने समय के हिसाब से इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन घटनाओं से निपटने के लिए सरकार को गंभीरता दिखाने होगी।
उन्होंने उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को कटघरे में लेते हुए कहा कि सीएम को इस मामले पर आत्म चिंतन करना चाहिए और गंभीरता से सोचना चाहिए। उन्होंने कहा है कि एक महत्वपूर्ण संस्थान विधानसभा में ही जब सीसीटीवी नहीं है तो आजकल तो बाजार में छोटे-छोटे ढाबों में भी लोग सीसीटीवी सुरक्षा की दृष्टि से लगाते हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को इस मामले में अधिकारियों के साथ मीटिंग करनी चाहिए और इस बात को सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी सुनिश्चित किए जाने चाहिए।
उन्होंने कहा है कि हिमाचल का प्रत्येक नागरिक राष्ट्रभक्ति से ओत- प्रोत है क्योंकि यहां के अधिकतर लोग सेना, मिलिट्री और पुलिस से जुड़े हुए लोग हैं इस तरह की घटनाएं उन्हें बहुत दुख पहुंचाती हैं। जब एक महत्वपूर्ण संस्थान पर खालिस्तानी झंडे लगते हैं।
उन्होंने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मीडिया में इस तरह के बयानों के बजाय इस तरह की घटनाओं से कैसे निपटा जा सकता है इस पर सोच विचार करना चाहिए। सीएम जयराम ठाकुर जल्द अधिकारियों के साथ उच्च स्तरी बैठक कर इस तरह के मामलों से निपटने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। आईडी भंडारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है और इस तरह के फोटो और वीडियो दिखाकर आम आदमी पार्टी को बदनाम करना सही नहीं है। इस तरह के संवेदनशील मामले में इस तरह की छोटी बातें करना शोभा नहीं देती है और सोच विचार कर बयान देना चाहिए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।