तजिंदर बग्गा की मुश्किलें नहीं हुई कम, मोहाली कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी का वारंट
भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर बग्गा की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। पूरी तरह से राजनीतिक रंग ले चुका बग्गा की गिरफ्तारी के प्रकरण में फिर से नया मोड़ आ गया है।
शुक्रवार को पंजाब पुलिस तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को इस आधार पर गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची थी कि मोहाली में साइबर सेल में उनके खिलाफ एक केस दर्ज हुआ है। इस केस में जांच के लिए बग्गा को 5 बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वह हाजिर नहीं हुए। इसके बाद खुद पंजाब पुलिस उनको गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली के जनकपुरी में उनके आवास पर आई और गिरफ्तार करके ले गई। इस मामले ने राजनीतिक रंग लिया और दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने मिलकर तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया।
हालांकि बग्गा की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस पर भी नियमों का पालन न करने के आरोप लगे। दूसरे राज्य में यदि किसी की गिरफ्तारी की जाती है तो वहां की पुलिस को इसकी सूचना दी जाती है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद उसी राज्य की कोर्ट में पेश किया जाता है। वहीं, आरोप है कि बग्गा के मामले में ऐसा नहीं किया गया। उधर, पंजाब पुलिस पर बग्गा के अपहरण का आरोप लगाते हुए उनके पिता ने दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि ये मुकदमा जब लिखाया गया उससे पहले ही हरियाणा पुलिस ने बग्गा को पंजाब ले जा रही पुलिस को रोक लिया। फिर उन्हें दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
इस मामले में पंजाब पुलिस की किरकिरी हुई। क्योंकि ऐसा शायद पहली बार देखा गया था कि पुलिस ने किसी को गिरफ्तार किया हो और दूसरे राज्य की पुलिस गिरफ्तार किए हुए शख्स को उस से छुड़ाकर ले जाए। इसके बाद पंजाब पुलिस ने मोहाली कोर्ट का रुख किया और कोर्ट ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया। इस मामले में कोर्ट में अगली सुनवाई 23 मई को होगी।
शुक्रवार को बग्गा गिरफ़्तारी को लेकर दिन भरे चले ड्रामे के बाद देर रात घर पहुंच थे। आधी रात में उन्हें द्वारका सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट के घर पर पेश किया गया। इसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को बग्गा को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश भी दिए हैं।
बता दें, शुक्रवार को बग्गा की गिरफ़्तारी पर दिल्ली से लेकर कुरुक्षेत्र तक बवाल हुआ। शुक्रवार सुबह बेहद नाटकीय अंदाज़ में पंजाब पुलिस ने दिल्ली में तेजिंदर बग्गा को गिरफ़्तार किया, लेकिन बग्गा के पिता ने दिल्ली में अपहरण का मामला दर्ज कराया। बग्गा के खिलाफ मोहाली पुलिस ने साइबर सेल में मामला दर्ज किया था। बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और समाज को धर्म व जाति के नाम पर बांटने की कोशिश की।
दिल्ली से बग्गा के अपहरण की सूचना मिलते ही हरियाणा पुलिस ऐक्शन में आ गई और मोहाली की ओर बढ़ रही पंजाब पुलिस के काफ़िले को कुरुक्षेत्र में रोक लिया। हरियाणा पुलिस ने दिल्ली पुलिस को कुरुक्षेत्र बुला लिया और तेजिंदर पाल बग्गा को उसके हवाले कर दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस बग्गा को दिल्ली ले आई और पंजाब पुलिस बस हाथ मलती रह गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।