विज्ञानः आप भी लटका सकते हो त्वचा पर 500 ग्राम का भार
विज्ञान की जानकारी हो तो हम ऐसे कारनामे कर सकते हैं, जो दूसरों को चमत्कार लगते हैं। हकीकत में ऐसा नहीं होता। इसके लिए सिर्फ अभ्यास और सही जानकारी की जरूरत होती है। त्वचा पर सुई से धागा पिरोकर वजन तक लटकाया जा सकता है। ऐसा चमत्कार हर कोई कर सकता है। आज हम आपको त्वचा में वजन लटकाने की विधि बताएंगे।
आवश्यक सामग्री
त्वचा पर नींबू लटकाया जाए तो देखने वाला समझेगा कि हम किसी तंत्र विद्या से ऐसा कर रहे हैं। इसके लिए नींबू या पांच सौ ग्राम से कम वजन वाली वस्तु चाहिए। साथ ही कपड़े सिलने वाली आठ नंबर की सुई, पतला और मजबूत सूती धागे की आवश्यकता पड़ेगी।
ऐसे करें चमत्कार
सबसे पहले सुई में धागा पिरोकर धागे के नीचले सिरे पर वजन बांध दें। इसमें कई नींबू भी एक साथ पिरोकर बांधे जा सकते हैं। सबका कुल वजन पांच सौ ग्राम के कम हो। धागे के निचले सिरे पर गांठ बांध दें, जिससे नींबू धागे के सहारे लटके रहें। अब हाथ की त्वचा को कुछ देर तक हल्के से मसलें। फिर त्वचा की सबसे ऊपरी परत के हिस्से पर सुई लगाकर थोड़ी दूर से त्वचा से बाहर निकाल लें। इसके बाद सुई को धागे में वापस बांध दें और धागे में गांठ लगा लें। अब हाथ को ऊपर नीचे हिलाएंगे तो त्वचा के सहारे नींबू लटका रहेगा।
इस चमत्कार के पीछे वैज्ञानिक तथ्य
हमारे शरीर की त्वचा में तीन परत होती है। इसकी पहली परत से पांच सौ ग्राम, दूसरी परत से 35 किग्रा, तीसरी परत से 75 किग्रा तक का वजन आसानी से उठाया जा सकता है। त्वचा की ऊपरी परत मसलने के कारण निष्क्रिय हो जाती है। इससे उसमें सुई लगने पर दर्द नहीं होता। दर्द का आभास तभी होता है जब तंत्रिकाओं की ओर से संदेश मस्तिस्क तक पहुंचाया जाता है। त्वचा की ऊपरी परत को मसलने से तंत्रिकाएं निष्क्रिय हो जाती हैं। इस कारण दर्द का संदेश मस्तिस्क तक नहीं पहुंचता है।
ये सावधानी बरतनी है जरूरी
त्वचा पर धागे के सहारे जो भार लटकाया जा रहा हो, उसे धीरे-धीरे ही लटकाएं। साथ ही भार लटकाने के बाद हाथ को झटके से ऊपर न उठाएं। धीरे-धीरे भार को ऊपर की ओर उठाया जाए। ऐसे में बगैर किसी दर्द के हम इस तरह का चमत्कार कर सकते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।