लैंडिंग से पहले तूफान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, 40 यात्री घायल
मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भर रहा स्पाइस जेट का विमान रविवार को तूफान में फंस गया, जिसके कारण विमान में बैठे करीब 40 यात्री घायल हो गए, जिनमें में से 17 यात्रियों को गंभीर चोट आई है।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि 189 सीट वाला बोइंग 737 -800 विमान तूफान के कारण घटना का शिकार हुआ है। यह घटना विमान के दुर्गापुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हुई। सूत्रों के मुताबिक विमान में तूफान के कारण सभी यात्री घबरा गए थे और केबिन में रखा सारा समान यात्रियों पर गिर गया। इस कारण यात्रियों को चोटें आईं। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार विमान में करीब 188 यात्री थे। इनमें से कुछ यात्रियों को सिर पर भी चोट लगी है। उन्हें पास ही के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, फिलहाल सभी यात्रियों को हालात स्थिर है और खतरे से बाहर है।
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आईं। प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि स्पाइसजेट इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और वह घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।