बैंगलौर ने दोहराया इतिहास, लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए कोहली, अजहरुद्दीन ने दी आराम की सलाह
आइपीएल 2022 भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए कुछ अच्छा नहीं घट रहा है। जब विराट ही फार्म में नहीं हैं, तो समझा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी अच्छा नहीं हो रहा है।
आइपीएल 2022 के 36वें मैच में बैंगलोर को हैदराबाद ने 9 विकेट से हरा दिया। आईपीएल के इतिहास में बेंगलोर का यह दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है। इससे पहले इसी तारीख को यानी कि 23 अप्रैल 2017 को केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने 49 रन बनाए थे। बैंगलोर की इस हार में सबसे बड़ी बात विराट कोहली का गोल्डन डक पर आउट होना रहा। कोहली लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए हैं। ऐसा आईपीएल करियर में पहली बार हुआ है, जब एक ही सीजन में कोहली दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए।
इसके अलावा यह आईपीएल करियर में पांचवीं बार हुआ है, जब कोहली पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन पहुंचे हों। कोहली को यानसेन ने स्लिप में कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि आईपीएल में 8वीं बार कोहली शून्य पर आउट हुए। विराट कोहली के खराब फॉर्म ने फैन्स ही नहीं भारत के पूर्व दिग्गजों को भी हैरान और परेशान कर दिया है।
भारत के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने ट्वीट कर कोहली के फॉर्म को लेकर अपनी राय दी है और साथ ही सलाह भी दी है। अजहर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोहली को अब कुछ समय के लिए आराम करना चाहिए। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि-विराट बहुत जरूरी ब्रेक के हकदार हैं, थोड़ा आराम करने के बाद वो फिर से धमाल मचाने लगेंगे। मैच में हैदराबाद के गेंदबाज मार्को यानसेन और टी नटराजन के तीन-तीन विकेट के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आइपीएल के मुकाबले में शनिवार को यहां आरसीबी की पारी को महज 68 रन पर समेटने के बाद 9 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। हैदराबाद ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को महज आठ ओवर मे एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।