सेना में भर्ती रैलियों का आयोजन न होने पर एसएफआइ ने किया प्रदर्शन
सेना में काफी समय से भर्ती रैलियों का आयोजन नहीं होने से स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की देहरादून में डीएवी इकाई ने जिलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि भारतीय सेना को सैनिकों के एक नए बैच को लेने के लिए किसी भी भर्ती रैली का आयोजन किए दो साल से अधिक समय हो गया है। वहीं, सेना से सेवानिवृत्त होने वाले सैनिकों की संख्या में कमी नहीं हुई है। बड़ी संख्या में छात्र और युवा उम्मीदवार अपने देश की सेवा करने और एक स्थिर करियर बनाने के लिए भारतीय सेना में नौकरी की तलाश करते हैं। भर्ती रैलियों के बंद होने से कई वर्षों से भर्ती परीक्षा और शारीरिक परीक्षण की तैयारी कर रहे इन उम्मीदवारों के जीवन में गंभीर संकट पैदा हो गया है। कुछ मेहनती उम्मीदवार जो 2020-2021 की भर्ती रैलियों के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे, वे भी अब ओवरएज हो गए हैं।
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने मांग की है कि केंद्र सरकार और रक्षा मंत्रालय को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सैना भर्ती रैलियां बिना किसी देरी के होनी चाहिए। प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जाना चाहिए। उन सभी छात्रों और युवा उम्मीदवारों को जो वर्ष 2020 और 2021 में भर्ती होने के योग्य थे, उन्हें कम से कम दो वर्ष की आयु छूट दी जानी चाहिए। भारतीय सेना और अन्य रक्षा सेवाओं में सभी रिक्तियों और आवश्यकताओं को तुरंत भरा जाए।
इस अवसर पर प्रदर्शन करने वालों में एसएफआइ के प्रदेश सचिव हिमांशु चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेंद्र परमार, इकाई सचिव अमन सिंह कंडारी, इकाई अध्यक्ष मनोज कुंवर, शुभम, प्रदीप रावत, साक्षी, मयंक आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।