डॉ. निधि उनियाल प्रकरण को लेकर स्वास्थ्य सचिव के खिलाफ यूकेडी युवा प्रकोष्ठ ने दिया धरना
उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने स्वर्गीय इंद्र मणि बडोनी की प्रतिमा के सम्मुख धरना देकर स्वास्थ्य सचिव के निलंबन की मांग की।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के पहाड़ विरोधी नौकरशाहों द्वारा पूर्व में भी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ अमर्यादित बर्ताव किया गया, लेकिन कार्यवाही के स्थान पर दोषी अधिकारियों का प्रमोशन किया गया। युवा उक्रांद अब इस सभी घटनाओं की जांच की मांग करता है। जिस प्रकार से निधि उनियाल का तबादला तत्काल किया गया, उसी प्रकार से इस प्रकार के राज्य विरोधी नौकरशाहों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। साथ ही पूर्व में NH 74 घोटाले की भी सीबीआई जांच हो, जिसमें स्वयं पंकज पांडे संलिप्त रहे हैं।
बिष्ट ने कहा कि उक्रांद युवा प्रकोष्ठ सरकार को चेतावनी देता है कि यदि पहाड़ विरोधी नौकरशाह को तत्काल निलंबित नहीं किया गया तो युवा उक्रांद आमरण अनशन के लिए बाध्य होगा। धरने में अपना परिवार के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भट्ट ने युवाओं को समर्थन दिया। यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि युवाओं की इस लड़ाई में उक्रांद मजबूती के साथ लड़ेगा। जनता को लामबंद करने का प्रयास करेगा।
युवा उक्रांद के लूशुन टोडरिया ने युवाओं को आह्वान किया कि यह लड़ाई हर एक उत्तराखंड वासी है। पंकज पांडे जैसे अधिकारियों ने उत्तराखंड की आबोहवा खराब की है। अब युवा उक्रांद इसे बर्दाश्त नहीं करेगाष। इस अवसर मे केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने अपने विचार रखे। धरने पर बैठने वालों में परवीन रमोला, आर के शंखधर, जिला अध्यक्ष देहरादून दीपक रावत, किरन रावत, प्रीति थपलियाल, केंद्रीय सचिव युवा प्रकोष्ठ रवीन्द्र ममगाई, अशोक नेगी सुरेश आर्य, जितेंद्र सुमित कंडवाल आदि शामिल रहे।
गौरतलब है कि गुरुवार 31 मार्च को दून मेडिकल कॉलेज में तैनात चिकित्सक डॉ. निधि उनियाल को स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे की पत्नी के स्वास्थ्य चेकअप के लिए उनके घर भेजा गया था। आरोप है कि इस दौरान स्वास्थ्य सचिव की पत्नी का उनसे विवाद हो गया। इसके कुछ ही देर बाद निधि उनियाल का तबादला अल्मोड़ा करने के आदेश जारी कर दिए गए। इस पर डॉ. निधि उनियाल ने इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निधि उनियाल के तबादला संबंधित आदेश को निरस्त कर दिया था। साथ ही मामले की जांच बैठाई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।