छात्रों ने की मांग, टैबलेट खरीदने के लिए पहले खाते में डाली जाए राशि, फिर जमा कराए जाएं बिल
छात्रों की ओर से टैबलेट वितरण की योजना के सरलीकरण की मांग की गई है। इस संबंध में पौड़ी जनपद के कोटद्वार महाविद्यालय के छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य के साथ ही जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया।
प्रदेश सरकार की ओर से छात्रों को निशुल्क टैबलेट वितरण की योजना चल रही है। इसके तहत पहले छात्रों को टैबलेट खरीदना है। फिर उसका बिल कॉलेज प्रशासन को देना है। इसके बाद ही उन्हें टैबलेट की राशि का भुगतान किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार के नगर मंत्री सागर कंडवाल व जिलासह संयोजक अजय रावत ने राजकीय महाविद्यालय भाबर के प्राचार्य, कोटद्वार के उपजिलाधिकारी के सहायक के जरिये जिलाधिकारी पौड़ी गड़वाल को ज्ञापन प्रेषित कर टैबलेट खरीद की व्यवस्था में सरलीकरण की मांग की।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के अधिकतम छात्र गरीब परिवार से आते हैं। उनको स्वयं अपनी धनराशि से टैबलेट क्रय करना होगा। महाविद्यालय में बिल जमा करने के बाद छात्रों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि दी जाएगी। गरीब परिवार से आने वाले छात्र स्वयं की धनराशि से टैबलेट खरीदने में असमर्थ हैं। ऐसे में गरीब छात्रों को भी मुख्यमंत्री टैबलेट योजना का लाभ मिले और कोई भी छात्र इस योजना से वंचित ना रहे। इसके लिए पूर्व में ही डीबीटी के माध्यम से छात्रों के बैंक खाते में टैबलेट खरीदने के लिए धनराशि अंतरित की जाए। तत्पश्चात टैबलेट क्रय कर महाविद्यालय में उसका बिल जमा किया जाए।
छात्रों के मुताबिक, भाबर महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि शीघ्र उनकी इस समस्या का हल निकाला जाएगा। ज्ञापन देने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई अध्यक्ष मनजीत थपलियाल, इकाई उपाध्यक्ष विपुल आदि शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।