अब बस, ऑटो और टैक्सी किराया भी होगा महंगा, सीएनजी की कीमतों में भी ढाई रुपये की बढ़ोत्तरी
लगातार महंगाई की मार से आम आदमी लाचार है। पिछले 16 दिन में 14 बार पेट्रोल और डीजल के रेट तो बढ़े ही थे, वहीं, आज सीएनजी के रेट में भी ढाई रुपये का इजाफा कर दिया गया है।
सीएनजी की नई कीमतें
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमत 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 66.61 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है। गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में CNG की कीमत 69.18 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है। गुरुग्राम में कीमत 74.94 रुपये प्रति किलोग्राम की गई है। मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में इसकी कीमत 73.86 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। रेवाड़ी में 77.07, कानपुर, हमीरपुर, फतेहपुर में 78.40 रुपये प्रति किलोग्राम, अजमेर, पाली और राजसमंद में इसकी कीमत 76.89 हो गई है।
फिर बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दाम
देश में बुधवार को यानी छह अप्रैल, 2022 को पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर से बढ़ोतरी हुई है। आज फिर ईंधन तेल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 16 दिनों में यह 14वीं बढ़ोतरी है। इस बीच रसोई गैस के 14.2 किग्रा के सिलेंडर में पचास रुपये, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर 250 रुपये, पीएनजी और सीएनजी के दाम भी बढ़ाए गए। ईंधन महंगा होने से दैनिक उपयोग की वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे हैं। कारण है कि माल भाड़ा भी महंगा होता जा रहा है।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 96.67 रुपये बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद पेट्रोल के दाम 120.51 रुपये और डीजल के दाम 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 104.77 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल 115.12 और डीजल 99.83, चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देहरादून में पेट्रोल 103.73 रुपये और डीजल 97.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। ये रेट हर राज्य के टैक्स स्ट्रक्चर के मुताबिक, अलग-अलग होंगे। बता दें कि 22 मार्च, 2022 से पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होनी शुरू हुई है। इसके पहले लगभग साढ़े चार महीने पहले तेल स्थिर चल रहा था. इतनी बढ़ोतरी देखने के बाद पेट्रोल-डीजल दोनों ही एक लीटर पर 10 रुपये महंगे हो चुके हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।