महंगाई का झटका, चार दिन के भीतर तीसरी बार बढ़ाए गए पेट्रोल और डीजल के दाम
देश में महंगाई का झटका लगातार दिया जा रहा है। चार दिन के भीतर तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी का असर रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दामों में भी पड़ना तय है।
देश में महंगाई का झटका लगातार दिया जा रहा है। चार दिन के भीतर तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए गए। ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी का असर रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दामों में भी पड़ना तय है। दिल्ली में आज पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में एक बार फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पेट्रोल की नई खुदरा कीमत 97.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बता दें कि तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी। आज को मिलाकर चार दिन के भीतर अब तक दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में 2.40 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। वहीं ब्रेंट क्रू़ड ऑयल 118.87 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। यही नहीं, रसोई गैस सिलेंडर में भी 50 रुपये की वृद्धि पूर्व में कर दी गई थी। साथ ही एक दिन पहले पीएनजी और सीएनजी के रेट भी बढ़ा दिए गए।प्रमुख शहरों में पेट्रोल का नया रेट
दिल्ली में 80 पैसे की वृद्धि के साथ 97.81 रुपये प्रति लीटर, मुंबई सिटी में 84 पैसे की वृद्धि के साथ 112.51 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 84 पैसे की वृद्धि के साथ 107.18 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 76 पैसे की वृद्धि के साथ 103.67 रुपये प्रति लीटर के रेट से पेट्रोल बिक रहा है।
इन शहरों में डीजल के दाम
आगरा में 62 पैसे की वृद्धि के साथ डीजल 89.08 रुपये प्रति लीटर, अहमदाबाद में 1.11 रुपये की वृद्धि के बाद 91.68 रुपये प्रति लीटर, बैंगलोर में 79 पैसे की वृद्धि के बाद 87.37 रुपये प्रति लीटर, दिल्ली में 80 पैसे की वृद्धि के बाद 89.07 रुपये प्रति लीटर, फरीदाबाद में 80 पैसे की वृद्धि के बाद 89.83 रुपये प्रति लीटर की दर के डीजल बिक रहा है।
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं।आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।




