ग्राफिक एरा अस्पताल के शिविर में 158 की निशुल्क जांच, सुबह से दोपहर तक जुटी विशेषज्ञों की टीम
देहरादून में शिक्षण के क्षेत्र में अग्रणीय संस्था ग्राफिक एरा अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर में 158 लोगों की निशुल्क जांच की गई। प्रेमनगर में आयोजित इस शिविर में एक्स-रे और खून की जांच की भी निशुल्क व्यवस्था की गई।
विशेषज्ञों ने शिविर में बताया कि ग्राफिक एरा अस्पताल में एक्स-रे के लिए 1000 एम. ए. की ऐसी डिजिटल एक्स-रे मशीन की व्यवस्था की गई है जिससे मानव शरीर पर दूसरी मशीनों के मुकाबले किरणों का कई गुना कम प्रतिकूल असर पड़ता है। इमरजेंसी में रेडियोलॉजी, सी.टी. स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित मशीनें लगाई गई है। सीटी स्कैन के लिए सबसे आधुनिक एंजिओ सीटी की सुविधा भी इमरजेंसी में उपलब्ध है, जो हृदय में स्टंट डालने में महत्वपूर्ण है। व्यापार मंडल प्रेमनगर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पुंज, महामंत्री विक्की खन्ना के साथ ही अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।