बंशीधर भगत ने ली प्रोटैम स्पीकर की शपथ, भगत ने दिलाई नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ
उत्तराखंड में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वरिष्ठ बीजेपी विधायक बंशीधर भगत सुबह करीब दस बजे राजभवन पहुंचे और उन्होंने सरकार के नए प्रोटैम स्पीकर के पद की शपथ ली।

प्रोटेम स्पीकर के बाद अब विधायकों की बारी आई। 11 बजे विधानसभा भवन में प्रोटेम स्पीकर ने सभी विधायकों को शपथ दिलानी शुरू की। इस दौरान सबसे पहले विधायक अनुपमा रावत को शपथ दिलाई गई। विधायक ऋतु खंडूरी ने संस्कृत में शपथ ली। यह कार्यक्रम विधानसभा में आयोजित हुआ। बता दें कि 70 सदस्यीय पांचवीं विधानसभा में भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो और दो निर्दलीय सदस्य चुनकर आए हैं।
वहीं, सीएम का नाम तय करने को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक आज पार्टी मुख्यालय मे आयोजित की गई है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के हवाले से पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि बैठक शाम 4:30 बजे से होगी। इसमें सभी विधायक मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षक वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बैठक लेंगे। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों को बैठक मे सहभागिता को लेकर अवगत कर दिया गया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।