Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 12, 2024

भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, दस दिन बाद 12 रुपये तक बढ़ सकते हैं रेट

सात मार्च को अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद आठ मार्च से ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का आसार हैं।

भारत में इन दिनों पेट्रोल और डीजल के दाम स्थित है। वहीं, इसके विपरीत कच्चा तेल बाजार में मचे हाहाकार मचा हुआ है। भारत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पेट्रो पदार्थों की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हो रही है। सात मार्च को अंतिम चरण का मतदान पूरा होने के बाद आठ मार्च से ही पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का आसार हैं। इसका असर जल्द ही घरेलू बाजार पर दिखने लगेगा। माना जा रहा है कि अगले 10 दिनों में दाम 12 रुपये तक बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही घरेलू गैस के रेट बढ़ने की भी संभावना है।
तेल बाजार में आया रिकॉर्ड उछाल
दूसरी ओर कच्चा तेल बाजार में रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के चलते रिकॉर्ड उछाल आया है। भारत जो कच्चा तेल खरीदता है उसके दाम तीन मार्च को 117.39 डॉलर प्रति बैरल तक हो गए हैं। ईंधन की यह कीमत वर्ष 2012 के बाद सबसे ज्यादा है. पिछले साल नवंबर की शुरुआत में जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि पर रोक लगी थी, तब कच्चे तेल की औसत कीमत 81.5 डॉलर प्रति बैरल थी।
12 रुपये तक बढ़ सकते हैं दाम
ऐसे में कहा जा रहा है कि खुदरा ईंधन विक्रेताओं को लागत वसूली के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम 16 मार्च तक 12 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक बढ़ाने की जरूरत है। ICICI सिक्योरिटीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि बीते दो महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम बढ़ने से सरकारी स्वामित्व वाले खुदरा तेल विक्रेताओं को लागत वसूली के लिए 16 मार्च 2022 या उससे पहले ईंधन के दामों में 12.1 प्रति लीटर की वृद्धि करनी होगी। वहीं तेल कंपनियों के मार्जिन को भी जोड़ लें तो 15.1 रुपये प्रति लीटर की मूल्य वृद्धि की आवश्यकता है।
प्रमुख शहरों के दाम
शनिवार पांच मार्च की सुबह दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर, नोएडा में पेट्रोल 95.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर है।
अपने शहर में ऐसे चेक करें रेट
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं। आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा। इसके लिए आपको मैसेज में लिखना होगा- RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर का कोड। अपने इलाके का RSP कोड जानने के लिए आप इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर के भी चेक कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज के जरिये आपको ईंधन के ताजे भाव का अलर्ट मिल जाएगा।

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page