रूस की खारकीव में भीषण गोलाबारी, भारत ने सभी भारतीयों को तत्काल खारकीव से निकलने को कहा, चाहे पैदल ही निकलो

पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर बढ़ती मुश्किलों के बीच एक अन्य एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि जिन स्टूडेंट को वाहन नहीं मिले हैं और जो रेलवे स्टेशन पर हैं वे पैदल ही पेसोचिन (11 किमी), बाबाये (12 किमी) और बेजलियुडोवका (16 किमी )की ओर बढ़ें। इस पर तुरंत अमल करें और हर हाल में यू्क्रेनियन समय के अनुसार, शाम छह बजे तक यहां पहुंचें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर बढ़ती मुश्किलों के बीच यह एडवाइजरी सामने आई है। कई स्टूडेंट्स ने बताया था कि खारकीव स्टेशन पर उन्हें ट्रेन पर चढ़ने से रोका जा रहा है। खारकीव में रूसी सेना की जबर्दस्त गोलाबारी के कारण कल एक भारतीय स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा की मौत हो गई थी।
URGENT ADVISORY TO ALL INDIAN NATIONALS IN KHARKIV.
FOR THEIR SAFETY AND SECURITY THEY MUST LEAVE KHARKIV IMMEDIATELY.
PROCEED TO PESOCHIN, BABAYE AND BEZLYUDOVKA AS SOON AS POSSIBLE.
UNDER ALL CIRCUMSTANCES THEY MUST REACH THESE SETTLEMENTS *BY 1800 HRS (UKRAINIAN TIME) TODAY*.— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 2, 2022
कीव की ओर रूस कस रहा शिकंजा
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है। 40 मील दूरी तक फैला रूसी टैंकों और अन्य वाहनों का काफिला धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ रहा है। वहीं, यूक्रेन के दूसरे शहर खारकीव में भी रूस का हमला तेज हो गया है। रूसी पाराट्रूपर्स खारकीव में उतरे हैं और सेना के मेडिकल सेंटर पर हमला कर दिया है। यूक्रेन की सेना भी डटकर रूसी हमलों का जवाब दे रही है। देश की राजधानी कीव में करीब 30 लाख लोग रहते हैं।
2nd Advisory to Indian Students in Kharkiv
2 March 2022.@MEAIndia @PIB_India @DDNewslive @DDNational pic.twitter.com/yOgQ8m25xh— India in Ukraine (@IndiainUkraine) March 2, 2022
रूसी पैराट्रूपर्स ने हॉस्पिटल को बनाया निशाना
रूसी सेना की ओर से कीव और खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है। खारकीव में आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है। फिलहाल वहां गोलीबारी हो रही है। उधर रूसी सेना ने दक्षिणी शहर खेरसॉन के दो ठिकाने बंदरगाह और रेलवे स्टेशन पर भी कब्जा कर लिया है। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में लगभग 15 लाख की आबादी वाले रणनीतिक खारकीव में क्षेत्र के सोवियत-युग के प्रशासनिक भवनों और आवासीय क्षेत्रों में विस्फोट होते दिखाई दिए।
रूसी कर्नल विक्टर इसाइकिन की मौत
पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेनी सरकार को अपदस्थ करके रूसी समर्थक सत्ता की स्थापना करने की कोशिश है। रूसी हमलों के बीच रूस के मोर्दोवियन गणराज्य के प्रमुख आर्टेम ज़डुनोव ने रूसी कर्नल विक्टर इसाइकिन की मौत की जानकारी दी है। ज़डुनोव ने कहा कि कर्नल इसाइकिन को “सैन्य असाइनमेंट” पर यूक्रेन भेजा गया था।
बता दें कि रूसी सेना ने देर रात यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों पर हमले तेज करते हुए कीव के मुख्य टीवी टावर पर बमबारी की। इसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आतंक करार दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खारकीव में ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ पर रक्तपात के बाद कहा कि कोई इसे नहीं भूलेगा। इसे कोई माफ नहीं करेगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।