Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 19, 2025

रूस की खारकीव में भीषण गोलाबारी, भारत ने सभी भारतीयों को तत्काल खारकीव से निकलने को कहा, चाहे पैदल ही निकलो

युद्ध से प्रभावित यूक्रेन में रूस के हमले तेज होते जा रहे हैं। खारकीव में रूसी सेनाओं की ओर से जोरदार गोलाबारी की जा रही है। यहां करीब 75 फीसद इलाके में रूस ने कब्जा कर लिया है।

युद्ध से प्रभावित यूक्रेन में रूस के हमले तेज होते जा रहे हैं। खारकीव में रूसी सेनाओं की ओर से जोरदार गोलाबारी की जा रही है। यहां करीब 75 फीसद इलाके में रूस ने कब्जा कर लिया है। यूक्रेन में भारी भारी गोलाबारी के बीच भारत ने इस देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव से सभी भारतीयों को तत्‍काल निकलने को कहा है। इंडिया इन यूक्रेन की ओर से ट्वीट किया गया है कि खारकीव में रह रहे सभी भारतीयों को जरूरी सलाह। अपनी सुरक्षा के लिए खारकीव खरह को तुरंत छोड़ दें। जितनी जल्‍द संभव हो सके पेसोचिन, बाबाये और बेजलियुडोवका की ओर बढ़ें। हर हाल में उन्‍हें यहां पर यूक्रेन के समयानुसार 1800 बजे तक (शाम छह बजे तक) पहुंचना होगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि ट्रेन, बस या अन्य संसाधन नहीं मिले तो पैदल ही निकल जाएं।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर बढ़ती मुश्किलों के बीच एक अन्‍य एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि जिन स्‍टूडेंट को वाहन नहीं मिले हैं और जो रेलवे स्‍टेशन पर हैं वे पैदल ही पेसोचिन (11 किमी), बाबाये (12 किमी) और बेजलियुडोवका (16 किमी )की ओर बढ़ें। इस पर तुरंत अमल करें और हर हाल में यू्क्रेनियन समय के अनुसार, शाम छह बजे तक यहां पहुंचें। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर बढ़ती मुश्किलों के बीच यह एडवाइजरी सामने आई है। कई स्‍टूडेंट्स ने बताया था कि खारकीव स्‍टेशन पर उन्‍हें ट्रेन पर चढ़ने से रोका जा रहा है। खारकीव में रूसी सेना की जबर्दस्‍त गोलाबारी के कारण कल एक भारतीय स्‍टूडेंट नवीन शेखरप्‍पा की मौत हो गई थी।

कीव की ओर रूस कस रहा शिकंजा
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज सातवां दिन है। 40 मील दूरी तक फैला रूसी टैंकों और अन्य वाहनों का काफिला धीरे-धीरे कीव की ओर बढ़ रहा है। वहीं, यूक्रेन के दूसरे शहर खारकीव में भी रूस का हमला तेज हो गया है। रूसी पाराट्रूपर्स खारकीव में उतरे हैं और सेना के मेडिकल सेंटर पर हमला कर दिया है। यूक्रेन की सेना भी डटकर रूसी हमलों का जवाब दे रही है। देश की राजधानी कीव में करीब 30 लाख लोग रहते हैं।

रूसी पैराट्रूपर्स ने हॉस्पिटल को बनाया निशाना
रूसी सेना की ओर से कीव और खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है। खारकीव में आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है। फिलहाल वहां गोलीबारी हो रही है। उधर रूसी सेना ने दक्षिणी शहर खेरसॉन के दो ठिकाने बंदरगाह और रेलवे स्टेशन पर भी कब्जा कर लिया है। ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में लगभग 15 लाख की आबादी वाले रणनीतिक खारकीव में क्षेत्र के सोवियत-युग के प्रशासनिक भवनों और आवासीय क्षेत्रों में विस्फोट होते दिखाई दिए।
रूसी कर्नल विक्टर इसाइकिन की मौत
पश्चिमी देशों को आशंका है कि यह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेनी सरकार को अपदस्थ करके रूसी समर्थक सत्ता की स्थापना करने की कोशिश है। रूसी हमलों के बीच रूस के मोर्दोवियन गणराज्य के प्रमुख आर्टेम ज़डुनोव ने रूसी कर्नल विक्टर इसाइकिन की मौत की जानकारी दी है। ज़डुनोव ने कहा कि कर्नल इसाइकिन को “सैन्य असाइनमेंट” पर यूक्रेन भेजा गया था।
बता दें कि रूसी सेना ने देर रात यूक्रेन के घनी आबादी वाले शहरी इलाकों पर हमले तेज करते हुए कीव के मुख्य टीवी टावर पर बमबारी की। इसे यूक्रेन के राष्ट्रपति ने आतंक करार दिया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खारकीव में ‘फ्रीडम स्क्वेयर’ पर रक्तपात के बाद कहा कि कोई इसे नहीं भूलेगा। इसे कोई माफ नहीं करेगा।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *