यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के तीन छात्र, शासन ने किया स्वागत, 188 छात्रों के वहां फंसे होने की मिली थी सूचना
यूक्रेन में रूस के हमले की खबरों के बीच भारत के काफी संख्या में छात्रों के वहां फंसे होने की भी सूचना है। हालांकि तीन फ्लाइट से 709 छात्रों को स्वदेश लाया जा चुका है। अभी भी उन्हें लाने की प्रयास जारी हैं।

यूक्रेन से लौटे उत्तराखंड के तीन छात्रों आशुतोष पाल, अदनान व खुशी सिंह का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे। उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तराखंड में जारी किया हेल्पलाइन नंबर
रूस व यूक्रेन के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। शुक्रवार को अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल ने बताया था कि हेल्पलाइन नंबर 112 पर अब तक 151 नागरिकों की फंसे होने की सूचना मिली है। इसमें सबसे अधिक 39 देहरादून जिले के हैं। वहीं, बाद में उत्तराखंड के छात्रों की संख्या 188 हो गई थी।
बनाए गए नोडल अधिकारी
अपर सचिव रिधिम अग्रवाल ने बताया कि यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड राज्य के लोगों की सुरक्षा और उनके परिजनों से प्राप्त हो रही सूचनाओं के संकलन के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। इनमें पुलिस उप महानिरीक्षक कानून व्यवस्था पी। रेणुका देवी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनका मोबाइल नंबर 7579278144 भी जारी किया गया है। साथ ही सहायक नोडल अधिकारी के रूप में पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था प्रमोद कुमार को नामित किया गया है। इनका नंबर 9837788889 जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वे यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड राज्य के नागरिकों के परिजनों से मिल रही सूचनाओं का संकलन कर उत्तराखंड शासन के गृह विभाग को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही सोशल मीडिया में अनेक अफवाहों पर नियंत्रण के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग यूनिट को सक्रिय बनाएंगे। साथ ही प्रभावित नागरिकों के परिजनों से समन्वय स्थापित करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।