गुरुग्राम में सेल्फी ले रहे चार युवकों की ट्रेन से कटकर मौत
हरियाणा के गुरुग्राम शहर में मंगलवार शाम को सेल्फी ले रहे चार युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये युवक जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
हरियाणा के गुरुग्राम शहर में मंगलवार शाम को सेल्फी ले रहे चार युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये युवक जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस युवकों की पहचान करने में जुटी है। यह घटना बसई धनकोट रेलवे स्टेशन के पास की है। जन शताब्दी एक्सप्रेस गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से 4 बज कर 48 मिनट पर चली थी।एक दिन पहले सेल्फी लेने के जुनून में पश्चिम बंगाल में ऐसी ही एक खतरनाक वाकया हुआ था। बंगाल के मिदनापुर में कोसी नदी के रेलवे ब्रिज पर सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे युवक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इसमें दो युवकों की मौत हो गई थी, जबकि एक बुरी तरह जख्मी हुआ था।
जीआरपी के मुताबिक, सेल्फी लेने के साथ वो ट्रेन की रफ्तार से बेपरवाह होकर समय रहते ट्रैक से हट नहीं पाए और दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि युवाओं का एक ग्रुप रेलवे ट्रैक के नजदीक पिकनिक मनाने आया था। इस दौरान उनमें रेल ट्रैक पर दोस्तों के साथ सेल्फी लेने का दौर चल रहा था। तभी मिदनापुर से हावड़ा की ओर से आने वाली लोकल ट्रेन आ गई और युवकों को रौंदते हुए निकल गई।




