बर्फबारी वाले क्षेत्र में जनसंपर्क को पहुंचे कर्नल कोठियाल, मनीष सिसोदिया कल आएंगे उत्तराखंड
उत्तराखंड में आप पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल आज गंगोत्री विधानसभा के भंगेली, हुर्री, तिहार, कुज्जन, संगलाई, पाला, बार्सु गांव पहुंचे। भारी बर्फबारी के बावजूद कर्नल कोठियाल ने इन गावों में जनसंपर्क किया। सड़क से पांच किमी पैदल पैदल चलकर उन्होंने इन गावों के लोगों से बातचीत करते हुए उन्हें आप पार्टी की नीतियों और विजन से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है। आप पार्टी ने दिल्ली में सभी वादे पूरे किए हैं और अब बारी उत्तराखंड की जनता से किए वादों को पूरा करने की है। उन्होंने आगे कहा कि जब बर्फबारी में लोग मेरा इंतजार कर सकते हैं तो मैं भी जनता से मिलना चाहता हूं और इसीलिए भारी बर्फबारी में मैं जनता के बीच गांव गांव पहुंच रहा हूं।
उन्होंने कहा कि जनता के जो सपने हैं वो सपने आज तक कांग्रेस बीजेपी पूरे नहीं कर पाई। अब आप पार्टी इन सभी सपनों को पूरा करेगी। उन्होंने 14 फरवरी को आप पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा विजन बेहतर शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार देने का है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाते हुए प्रदेश को विकास की ओर ले जायेंगे।
राखी बिडलान ने गंगोत्री में कई गांवों में किया डोर टू डोर प्रचार
दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान इन दिनों गंगोत्री विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार कर रही हैं और कर्नल कोठियाल के पक्ष में वोट की अपील कर रही हैं। आज राखी बिडलान गंगोत्री विधानसभा की ऊपरीकोट, भारन गांव, निसमोर, सालड और ग्यानजा पहुंची। जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने आप पार्टी की नीतियां से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जो कहती है वह करके दिखाती हैं। हमने दिल्ली में जनता से कई वादे किए, लेकिन उससे ज्यादा काम करके दिखाया। इसलिए जनता ने हमको दिल्ली में तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया। आज दिल्ली की जनता कांग्रेस बीजेपी को भूल चुकी है, क्योंकि दोनों ने ही बराबरी से दिल्ली की जनता को छलने का काम किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे ही कार्य हम उत्तराखंड में भी करेंगे। हमारी सरकार यहां की जनता से किए सभी वादों को हर हाल में पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे नेता है, जो काम के नाम पर वोट मांगते हैं। वह कहते हैं कि अगर मैंने काम किया है, तो मुझे वोट दो और काम नहीं किया है तो वोट मत दो। यही फार्मूला हम उत्तराखंड में भी लागू कर रहे हैं कि अगर हमने काम किया, तो हमको आप अगली बार वोट देना। यदि हम काम नहीं करेंगे तो हमको भविष्य में वोट मत देना।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कल से उत्तराखंड के दौरे पर
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अपने तीन दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड पहुंचेंगे। इस दौरान वह अलग-अलग विधानसभाओं में जाकर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर जनसभाएं और रोड शो करेंगे। साथ ही लोगों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से रूबरू कराएंगे। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मनीष सिसोदिया 10 फरवरी को सबसे पहले खटीमा से अपने अभियान की शुरुवात शहीद स्थल से करेंगे। उसके बाद वो नानकमत्ता पहुंचेंगे। जहां वह डोर टू डोर प्रचार करते हुए सितारगंज गदरपुर, जसपुर और खटीमा में जनसभाएं करेंगे।
इसके बाद 11 फरवरी को मनीष सिसोदिया कोटद्वार, हरिद्वार ग्रामीण भगवानपुर और पिरान कलियर में जनसभाएं करेंगे। 12 फरवरी को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचेंगे। यहां वह विकासनगर, सहसपुर, मसूरी और डोईवाला में सभाएं और डोर टू डोर प्रचार करते हुए आप प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे।





