प्रचार के रंगः अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में किया डोर टू डोर प्रचार, बीजेपी नेताओं ने किया कांग्रेस पर हमला

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रुद्रप्रयाग में चुनाव प्रचार के लिए हुंकार भरी। उन्होंने कैंपेन की शुरुआत रुद्रनाथ महादेव मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद शाह जनता के बीच पहुंचे और उनका समर्थन मांगा। इसके बाद उन्होंने वर्चुअल संवाद भी किया। शाह ने कहा कि उत्तराखंड का विकास बहुत जरूरी है और विकास तेजी से हो भी रहा है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथ लिया।
त्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंचे। उन्होंने यहां से भाजपा प्रत्याशी भरत चौधरी के लिए प्रचार किया। महादेव मंदिर में दर्शन के बाद शाह ने डोर-टू-डोर प्रचार किया। जनसंपर्क के दौरान अमित शाह ने व्यापारियों और आम लोगों से मिल मुख्य बाजार में अपना परिचय दिया और भाजपा को जिताने की अपील की।
वर्चुअली संवाद के दौरान शाह ने वीर भूमि उत्तराखंड के जवानों का जिक्र किया। शाह ने कहा कि राज्य का जवान सेना में जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। मोदी सरकार देश की सीमाओं की सुरक्षा करने में सक्षम है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का भी जिक्र किया। इस दौरान अमित शाह कांग्रेस पर भी हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि जो काम 70 साल में नहीं हुए वो पांच साल में हुए हैं। इन पांच सालों में मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है। इस दौरान उन्होंने हरीश रावत से भी सवाल पूछा। साथ ही कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में हरीश रावत सरकार ने दिखाई लापरवाही।
कांग्रेस के सवाल पर बीजेपी ने किया पलटवार
काग्रेस पार्टी की ओर से बीजेपी सरकार पर सेना की अनदेखी करने के सवाल पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने तीखा प्रहार करते किया। उन्होंने कहा कि कहा कि कॉंग्रेस हमेशा सैनिकों का अपमान करती और अत्याधुनिक हथियारों व साजो सामान की जरूरत को हाशिये पर रखती आयी है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में कभी भी सेना एवं सौनिको का सम्मान नही किया। 1997 से पूर्व जब सीमा पर हमारे वीर जवान शहीद होते थे तो कांग्रेस सरकार काला बक्सा, काला कम्बल और पाँच पैसे का पोस्ट कार्ड भेजकर सैनिक परिवारों को सूचित कर देती थी कि आपका बेटा शहीद हो गया है। भाजपा की अटल सरकार ने न केवल पहली बार देश के शहीद सैनिको के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनकी मातृभूमि तक पहुंचाने का कार्य किया साथ ही प्रभावित परिवारों की चिंता करते हुए समुचित आर्थिक व अन्य मदद की गौरवशाली परंपरा शुरू की।
ठिकाने बदल रही कांग्रेस की चाहत, उतराखंडियत का नारा ढोंग: चौहान
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि अब तक सबकी चाहत का दावा करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत लगातार चुनाव लड़ने के लिए ठिकाने बदल रहे है और हकीकत यह है कि उनको कांग्रेसी ही नही पचा पा रहे है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और कुमायूं की पूर्व की सीट से पलायन के बाद पूर्व सीएम समर्थको ने डीडीहाट में कोशिश की तो जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। इसके बाद जब उनका टिकट रामनगर से फाइनल हुआ तो वहां विद्रोह हो गया। इसके बाद उन्हें लालकुआं भेज दिया गया।
उन्होंने कहा कि हर जगह वह उतराखंडियत की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर उन्होंने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल अथवा केंद्रीय मंत्री के रूप में इस भावना के तहत कार्य किया होता तो उनको इस तरह का विरोध नहीं झेलना पड़ता। अभी भी जो सब्जबाग उनके द्वारा दिखाए जा रहे है, जिसमें सिलेंडर की सब्सिडी हो या अन्य मामलो में उनको नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहले ही ख़ारिज कर चुके हैं। वहीं गाढ़ गधेरो की बात करने के उनके आडम्बर को भी जनता पिछले चुनाव में ख़ारिज कर चुकी हैं। श्री चौहान ने कहा कि जनता को आज अश्वासन नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर कार्य की जरुरत है और यह भाजपा में ही संभव है। भाजपा ने प्रदेश में एतिहासिक कार्य किये है और विकास के नाम पर जनता की अदालत में जा रही है और निश्चित रूप से उसे इसका लाभ मिलने जा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।