सीएम धामी, कर्नल कोठियाल, प्रीतम सिंह, सरिता आर्य, राजकुमार, सूरत नेगी ने किया नामांकन, देहरादून में 55 ने भरे पर्चे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा विधानसभा से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा देवभूमि की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से आज खटीमा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। क्षेत्र की जनता ने जिस तरह से पहले मुझे अपना स्नेह और समर्थन दिया है वैसे ही भविष्य में भी मेरा हौसला बढ़ाएगी। ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। सीएम ने कहा कि, मैं आज एक बार फिर से अपने उस प्रण को दोहराता हूं कि मैं सदैव खटीमा के विकास के लिए समर्पित रहूंगा।
पुष्कर सिंह धामी खटीमा से ही विधायक हैं। वे खटीमा से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने कांग्रेस के भुवन कापड़ी टक्कर में होंगे। नामांकन से पहले सीएम ने अपने आवास पर पूजा अर्चना की और अपने कुलदेवता को भी नमन किया। सीएम घर से निकलकर सीधे अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करने पहुंचे जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की। सीएम नामांकन से पहले अपने गांव में तमाम लोगों से मुलाकात करने पहुंचे।
गंगोत्री से कर्नल कोठियाल ने किया नामांन
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने आज नामांकन किया। उत्तरकाशी में कार्यकर्ताओं के साथ वह डीएम कार्यालय पहुंचे। रास्ते में कहीं महिलाओं ने कहीं तिलक लगाकर, तो कहीं फूलों की बारिश करते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। कर्नल कोठियाल ने कहा जनता का बढ़ता प्यार मुझे मजबूत करता जा रहा है। नामांकन से पहले कर्नल कोठियाल ने बाबा काशी विश्वनाथ समेत कई मंदिरों के दर्शन किए। उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आशीर्वाद लिया। कहा कि उत्तरकाशी से मॉडल की शुरुवात कर पूरे प्रदेश को मॉडल स्टेट बनाएंगे।
राजकुमार ने किया नामांकन
देहरादून में 20- राजपुर रोड विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने आज नामांकन किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि कांग्रेस सरकार आते ही सभी रुके हुए विकास कार्यों को पूर्ण किया जाएगा।जनहित में नई नीतियां निकाली जाएंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने कार्यकाल में पिछले 5 सालों से सिर्फ आम जनता का शोषण किया है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अन्य जन विरोधी नीतियों से जनता को परेशान करने का कार्य किया है। अब बदलाव का समय है और कांग्रेस सरकार आते ही सभी जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
राजपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी खजानदान ने किया नामांकन
आज 20-राजपुर रोड विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी खजान दास ने महापौर सुनील उनियाल गामा, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता भगवत प्रसाद मकवाना के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन के पश्चात लॉर्डवेंकटेश्वर वेडिंग प्वाइंट में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों को कहा उत्तराखंड चुनाव में भाजपा 60 पार के लक्ष्य के साथ पुनः पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उत्तराखंड में जबसे डबल इंजन की सरकार बनी है तभी से केंद्र और राज्य में विकास की गंगा बह रही है।
उन्होंने कहा कि राजपुर सीट पर खजानदास जी ने अनेकों योजनाओं से जनता के दिलों में अपना स्थान बनाया है। इसको नकारा नही जा सकता। निसंदेह राजपुर सीट पर फिर से कमल खिलेगा। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री अजीत चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य हरीश डोरा प्रदेश, प्रकोष्ठ संयोजक हरीश नारंग, सोशल मीडिया प्रभारी पूनम शर्मा, प्रदेश मंत्री बबिता सहोत्रा, महानगर मंत्री सुनील शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष कमलेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महामंत्री राहुल लारा उपस्थित रहे।
देहरादून में 55 प्रत्याशियों ने किए नामांकन
देहरादून जिले में आज विभिन्न विधानसभाओं से 55 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चे दाखिल किए। इनमें विधानसभा चकराता से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह, आम आदमी पार्टी से दर्शन डोभाल, निर्दलीय प्रत्याशी दौलत कुवंर, कुलदीप सिंह चैहान एवं राजेन्द्र दत्त ने नामांकन किया।
विधानसभा विकासनगर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नव प्रभात, भाजपा से मुन्ना चैहान, बसपा से देशराज सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी नवनीत बंसल, गुरमेल सिंह, विधानसभा सहसपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से आर्येन्द्र शर्मा, भाजपा से सहदेव सिंह पुण्डीर, सैनिक समाज पार्टी से ले. कर्नल (रि) गिरिश चन्द्र निर्दलीय, आम आदमी पार्टी से भरत सिंह व करेसनी दीवान, समाजवादी पार्टी से अमित यादव, निर्दलीय प्रत्याशी मौ अनीष व देवेश्सर के भट्ट ने नामांकन किया। विधानसभा धर्मपुर से भारतीय राष्ट्रीय कोंग्रेस प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल, भाजपा से विनोद चमोली, निर्दलीय प्रत्याशी हरकिशन बाबा, उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा से सुन्दरलाल थपलियाल, निर्दलीय बीर सिंह पंवार, बसपा से मौ नासिर व ललित थापा, यूकेडी से श्रीमती किरन कश्यप, आम आदमी पार्टी से योगेन्द्र चैहान व श्रीमती सीमा रावत, राष्ट्रीय लोकदल से सरदार खान पप्पू ने नामांकन पर्चा भरा।
विधानसभा रायपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी हीरा सिंह बिष्ट, राईट टू रिकॉल पार्टी से राकेश बड़थ्वाल, न्याय धर्मसभा पार्टी से श्रीमती प्रीती डिमरी, बहुजन समाज पार्टी से श्रीमती समिष्टा प्रालियान, निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह नेगी, यूकेडी से अनिल डोभाल, आमआदमी पार्टी से नवीन चन्द्र व जितेन्द्र पंत, पीपुल्स पार्टी आफ इण्डिया (डी) से रामपाल सिंह, विधानसभा राजपुर से भाजपा प्रत्याशी खजानदास एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी राजकुमार, विधानसभा देहरादून कैन्ट से यूकेडी प्रत्याशी अनिरूद्ध काला, समाजवादी पार्टी से डाॅ0 आर के पाठक, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश रावत व सचिन क्षेत्री, विधानसभा मसूरी से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी गोदावरी थापली, आमआदमी पार्टी प्रत्याशी प्रेम किशन व पीटर प्रसाद ने नामांकन किया।
विधानसभा डोईवाला से यकेडी प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल, निर्दलीय प्रत्याशी आनन्द सिंह व राहुल पंवार तथा विधानसभा ऋषिकेश से उततराखण्ड जन एकता पाटी से कनक धनाई, न्याय धर्म सभा पार्टी से श्रीवास्तव, शिरोमणी अकाली दल से जगजी सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी उषा रावत, आम अदामी पाटी से राजे सिंह नेगी ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।