Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 15, 2025

video: गंगोत्री में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल ने किया घर घर प्रचार, कई ने ली सदस्यता, कांग्रेसियों ने कहा- हार से डर से बौखलाई बीजेपी

जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है। गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने डोर टू डोर भ्रमण तेज कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस से भारी संख्या में लोगों के जुड़ने का सिलसिला भी जारी है।

जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है। गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने डोर टू डोर भ्रमण तेज कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस से भारी संख्या में लोगों के जुड़ने का सिलसिला भी जारी है। गंगोत्री विधानसभा उत्तराखंड में इसलिए भी अहम है कि यहां से एक मिथक जुड़ा है। ये मिथक है कि यहां से जो विधायक बनता है, उसकी पार्टी की ही प्रदेश में सरकार बनती है। ऐसा यूपी के वक्त से ही चला आ रहा है। फिलहाल जब तक ये मिथक नहीं टूटा तो ये बना ही रहेगा।

इस विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने मंगलवार को मुखवा गांव पहुंचकर माँ गंगा से जीत का आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान उपला टकनौर क्षेत्र से आज कांग्रेस प्रत्याशी सजवाण के समर्थन में काफी संख्या में लोगों ने भाजपा और अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सजवाण ने कहा कि प्रदेश और केंद्र में डबल इंजन की सरकार आप सबने देख ली है। कोरोना महामारी में लोगों को अस्पताल में बिस्तर तक नसीब नहीं हुए। आक्सीजन के अभाव में लोग दम तोड़ते रहे। महंगाई चरम पर पहुंच गई। लोगों के घर का बजट बिगड़ गया। बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हुए।

उन्होंने कहा कि पांच साल में बीजेपी ने तीन सीएम देने के अलावा कुछ और कार्य नहीं किया। नए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शपथ लेने के दिन ही कहा था कि प्रदेश में 22 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वे नौकरी कहां हैं आज प्रदेश का युवा ये पूछ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सिर्फ शिलान्यास ही किया, जबकि दावे किए गए थे कि जो शिलान्यास किया जाएगा, उसका लोकार्पण भी होगा। यदि सीएम की घोषणाओं को उठा लिया जाए तो उनमें अंगुली में गिनने लायक को ही पूरा किया गया। प्रदेश में लोगों से इस सरकार ने छल किया। अब लोग भाजपा की सारी चालों को समझ चुके हैं। साथ ही प्रदेश में लोग अब कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुके हैं।

काफी लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
इस दौरान जसपुर गांव से जोत सिंह रौतेला, उनके पुत्र सोनम (सोनू) रौतेला, जसपुर से नवीन रौतेला, पुराली से कविराज राणा, झाला गांव से विकास रौतेला, गणेश रौतेला, यशवंत रौतेला, अभिषेक रौतेला, आशीष रौतेला, नरेंद्र मार्तोलिया, मंजीत, आदेश, संदेश, अनिल, ध्रुव, मोहित रौतेला, नटिण गांव से उप प्रधान अरविंद थनवान, सुनील जोशी, महावीर थनवान, विजेंद्र थनवान, अमित सरोला आदि ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। टकनौर क्षेत्र के बार्सू गांव से गजवेंद्र रावत, बलवेंद्र रावत, प्रदीप रावत, मानवेन्द्र रावत, कुज्जन गांव से विकास पंवार, सतवीर नेगी, बरसाली गेंवला से बुद्धि लाल, ज्ञानसू से सौरभ पंवार, अजय नेगी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता गृहण की।

कांग्रेस की जीत देख बौखलाई भाजपा
गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में भाजपा के लोगों पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित देखकर बौखलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारियों के घरों में जाकर भाजपाई जबरन उन्हें माला पहना रहे हैं। कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह गुसाईं जी के साथ ऐसा ही किया। साथ ही ये प्रचार कर दिया कि वे भाजपा में शामिल हो गए। बिजेंद्र सिंह गुसाईं और उनके साथ जयवीर गुसाईं ने इस संबंध में वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की है कि बीजेपी के फरेब में ना आएं। साथ ही कांग्रेसियों ने अपील की है कि इनसे दूरी बनाकर रखें। ये सामान्य मुलाकात को भी राजनीतिक रंग देने में तुले हुए है।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page