अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी अखंडा की धूम, जानिए फिल्म की खासियत, देखें ट्रेलर, अभिनेता ने दोगुनी की फीस
डिजनी प्लस हॉटस्टार पर नया रिकॉर्ड बनाते हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म अखंडा को अब तक की किसी भी तेलुगु फिल्म के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप और वॉचटाइम मिला है।
डिजनी प्लस हॉटस्टार पर नया रिकॉर्ड बनाते हुए ब्लॉकबस्टर फिल्म अखंडा को अब तक की किसी भी तेलुगु फिल्म के लिए स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा व्यूअरशिप और वॉचटाइम मिला है। डिजनी प्लस हॉटस्टार के दर्शकों ने नंदामुरी बालकृष्ण द्वारा उनके नए रूप के लिए अखंडा को लेकर जमकर प्यार बरसाया है। बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाने के बाद अखंडा नंदामुरी बालकृष्ण को अघोरा के एक अनोखे चरित्र में दिखाती है, जिस पर भगवान शिव का आशीर्वाद है और वह खनन गुंडों के नीचे फंसे गांव का तारणहार बन जाता है। फिल्म में जगपति बाबू, श्रीकांत, प्रज्ञा जायसवाल, शामना कासिम, विजी चंद्रशेखर और सुब्बाराजू भी लीड रोल में हैं। इस फिल्म को बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए भी जमकर तारीफ मिल रही है।
नंदामुरी बालकृष्ण Akhanda को लेकर कहते हैं कि मैं अपने दर्शकों का शुक्रगुजार हूं जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे, हर बार मैंने कुछ नया करने की कोशिश की. मेरे पास भगवान शिव का आशीर्वाद है और बॉक्स ऑफिस पर 50 दिनों का जश्न मनाते हुए इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिकॉर्ड-तोड़ शुरुआत की।
Akhanda के डायरेक्टर बोयापति श्रीनु बोले कि नातासिम्हम बालकृष्ण के साथ यह मेरी हैट्रिक ब्लॉकबस्टर है और मैं अपने सभी दर्शकों का आभारी हूं। 50 दिनों के जश्न के बाद, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सबसे बड़ी ओपनिंग पाना काफी अहम है। बहुत से लोग जो कोविड के कारण थिएटर में नहीं देख सकते थे, वे अब डिजनी प्लस हॉटस्टार में देख सकते हैं और एक महाकाव्य का आनंद ले सकते हैं।
ये फिल्म बालकृष्ण के करियर की सबसे बड़े बजट की है और इसने 200 करोड़ का बिजनेस किया है। ‘अखंडा’ ने प्रोड्यूसर को बड़ा प्रॉफिट दिया है। ये सभी के लिए लाभदायक साबित हुई। इतना ही नहीं मूवी ने यूके और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी शानदार कमाई की। फिल्म ने यूएसए में 1 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया। ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की वजह से बॉक्स ऑफिस की कमाई कम हो चुकी है वहीं, ‘अखंडा’ का इस तरह का कलेक्शन करना बड़ी बात है।
एक्टर फिल्म की सफलता के पीछे टीम वर्क का बड़ा हाथ मानते हैं. S Thaman ने इसका म्यूजिक तैयार किया था और C Ram Prasad सिनेमेटोग्राफर हैं। Dwaraka Creations के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है। अगर इसमें नंदमुरी के अलावा एक्टर की बात की जाए तो उनके अपोजिट फिल्म ‘अखंडा’ में एक्ट्रेस प्रज्ञा जैसवाल (Pragya Jaiswal) ने लीड रोल प्ले किया है और श्रीकांत और जगपति बाबू (Jagapathi Babu) ने विलेन की दमदार भूमिका अदा की है।
फीस की दोगुनी
फिल्म ‘अखंडा’ की बम्पर सफलता के बाद नंदमुरी बालकृष्ण ने एक बड़ा फैसला लिया है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक नंदमुरी बालकृष्ण ने ‘अखंडा’ के सुपरहिट होते ही अपनी फीस में इजाफा करने का फैसला लिया है। एक रिपोर्ट में बताया गया है ‘अखंडा’ की सफलता से पहले नंदमुरी बालकृष्ण एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये लेते थे, लेकिन अब वो एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।