कर्नल कोठियाल-बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं को सत्ता से प्यार, सौरभ-बीजेपी व कांग्रेस में प्यार भरा रिश्ता, नवीन- हरक की असलियत पहचान चुकी जनता
उत्तराखंड में चुनाव की तिथि जैसे जैसे करीब आ रही है आम आदमी पार्टी ने प्रचार अभियान तेज कर दिया। चाहे डोर टू डोर संपर्क हो या फिर वर्चुअली कार्यक्रम। इस पार्टी की ओर से एक साथ भाजपा और कांग्रेस पर हमले किए जा रहे हैं। आप के सीएम पद के उम्मीदवार कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल अपने भ्रमण के दौरान उत्तरकाशी के गाजणा मंडल में भ्रमण पर रहे। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जहां उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। साथ ही आप पार्टी की सभी गांरटी से जनता को अवगत भी कराया। जालाग, बागी, भटकोट, स्टियालिधर, भेटियार, धोंट्री,सिरी आदि गावों में जाकर डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने कहा बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को जनहित के बजाय अपनी राजनैतिक रोटियां सैंकनी है। इन दलों को सिर्फ सत्ता से प्यार है। इस मौके पर पुष्पा चैहान, गोविंद चैहान, लक्ष्मण सिंह, दिनेश सेमवाल, दीपेंद्र पंवार आदि लोग उपस्थित रहे।
उत्तराखंड में बेरोजगारी पलायन की सबसे बड़ी वजहः सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के दिल्ली विधायक सौरभ भारद्वाज ने उत्तराखंड की जनता से जुड़ते हुए नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य को बनाने में यहां के लोगों ने बहुत बड़ा संघर्ष किया, लेकिन आज भी यहां के लोगों के सपने पूरे नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कई गांवों में युवा नजर नहीं आते। क्योंकि वह पलायन करके बाहर जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए उत्तराखंड में रोजगार की व्यवस्था नहीं है और कठिन जीवन होने की वजह से बिना रोजगार के घर चलाना नामुमकिन है। इस कारण इन लोगों को अपने प्रदेश से पलायन करके बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की राजनीति एक प्रकार की म्यूजिकल चेयर है। इसमें एक बार कांग्रेस बैठती है तो एक बार बीजेपी बैठती है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों में आपसी सांठगांठ है।
हरक सिंह की असलियत पहचान चुकी है जनता, अब दलबदलुओंको जनता सिखाएगी सबक
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन प्रशाली ने आज आम आदमी प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि हरक सिंह रावत का जो नाटकीय प्रकरण चल रहा था वह अब जनता के सामने आ चुका है। बीजेपी और कांग्रेस की जनता को सिर्फ धोखा देने की राजनीति करती है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत इस बात का जीता जागता प्रमाण और आईना है। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत जैसे लोग ही उत्तराखंड की 21 सालों की बर्बादी के लिए जिम्मेदार हैं। अब जनता बदबदल करने वालों की असलियत जान चुकी है। उन्हें चुनावों में जनता ही सबक सिखाएगी।





