अब यूपी में योगी आदित्यनाथ ने दिया चुनाव को नया रंग-ये चुनाव 80 फीसद बनाम 20 फीसद के बीच
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब यूपी के चुनाव को नया रंग देने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि ये चुनाव 80 बनाम 20 फीसद का होगा। योगी आदित्यनाथ के इस आंकड़ों से किया गया इशारा यूपी में हिंदुओं और मुल्मिमों की आबादी से मेल खाता है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/01/योगी1.png)
कार्यक्रम के होस्ट ने तब कहा कि ओवैसी ने कहा है कि वे 19 प्रतिशत हैं। असदुद्दीन ओवैसी AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद हैं। इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने ही ये जवाब दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लड़ाई अब 80 और 20 की हो चुकी है, जो लोग सुशासन और विकास का साथ देते हैं वो 80 फीसदी भाजपा के साथ हैं और जो लोग किसान विरोधी हैं, विकास विरोधी हैं, गुंडों, माफियाओं का साथ देते हैं वो 20 फीसदी विपक्ष के साथ है।
योगी आदित्यनाथ ने साथ ही दावा किया था कि बीजेपी फिर से सत्ता में आएगी और सबके साथ मिलकर विकास करेगी। वहीं, योगी आदित्यनाथ के इस बयान को यूपी भाजपा ने भुनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। बीजेपी के ट्विट अकाउंट में योगी आदित्यनाथ के इस बयान को ट्विट भी किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।